- Advertisement -

- Advertisement -

SINGRAULI NEWS : पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में बाहर से आएंगे प्राचार्य

साक्षात्कार के लिए चयनित आवेदकों में सिंगरौली का कोई नहीं

- Advertisement -

सिंगरौली . पीएम एक्सीलेंस कॉलेज वैढऩ में प्राचार्य पद पर किसी दूसरे जिले के आवेदक की नियुक्ति होगी। संभावना है कि अगले महीने अक्टूबर में नए प्राचार्य की पदस्थापना कर दी जाएगी।

- Advertisement -

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से साक्षात्कार के बावत तिथि घोषित की गई है। साक्षात्कार के अधिकतम एक सप्ताह बाद परिणाम की घोषणा और फिर पदस्थापना शुरू होगी। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्राचार्य पद के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी। प्रदेश के 55 कॉलेजों में प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य पद पर नियुक्ति के बावत साक्षात्कार के लिए कुल 195 आवेदकों का चयन हुआ है। साक्षात्कार के लिए चयनित आवेदकों में सिंगरौली का एक भी आवेदक शामिल नहीं है। यहां से एक प्राध्यापक की ओर से आवेदन किया गया था, लेकिन साक्षात्कार के लिए उनका चयन नहीं हो सका है।

इस तरह से ये तय माना जा रहा है कि पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में प्राचार्य पद पर किसी भी बाहर के आवेदक की नियुक्ति होगी। बता दें कि पड़ोसी जिले सीधी से कुल आठ आवेदक साक्षात्कार के लिए चयनित हैं। विभाग की ओर जारी की गई तिथि के मुताबिक साक्षात्कार 20, 23, 24 व 25 सितंबर को होगा।

- Advertisement -

hindi newsPM Excellence CollegePM Excellence College MPPM Excellence College SINGRAULISINGRAULI NEWSSINGRAULI TODAY NEWS
Comments (0)
Add Comment