कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने की तैयारी बैठक ,किसान न्याय यात्रा 20 को कलेक्ट्रेट का होगा घेराव
सिंगरौली जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से 20 सितंबर को किसान न्याय यात्रा व ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। शहर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने सासन व हिर्रवाह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक कर किसान न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई। मध्य प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर निकलने वाली यात्रा व रैली के संबंध में शहर अध्यक्ष ने बताया कि किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसानों एवं कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण गनियारी में सनशाइन स्कूल के पास होगा। यहां रैली अंबेडकर चौक व मस्जिद चौराहा होते हुए मुय मार्ग तक कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेगी।
बताया कि किसान न्याय यात्रा के मुय अतिथि किसान न्याय यात्रा के प्रभारी व मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना होंगे। शहर अध्यक्ष ने किसानों, युवाओं, बेरोजगारों व विस्थापितों से 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे ट्रैक्टर रैली में शामिल होने की अपील की है। तैयारी बैठक में विद्यासागर वैश्य, मनोज दुबे, शिवप्रसाद शर्मा, बबुआ सिंह, पंकज पांडेय, मानप्रसाद वैश्य, पप्पू सिंह परिहार, कृष्णा प्रसाद शर्मा, शंकरदयाल वैश्य, श्रवण वैश्य सहित अन्य उपस्थित रहे।