अंजुमन अहले हदीस बैढ़न के पदाधिकारी सिंगरौली विधायक से मिलकर कई विकास के मुद्दों पर की चर्चा
कमेटी के प्रतिनिधियों ने हिर्रवाह में आवंटित कब्रिस्तान की भूमि पर सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री बाल एवं सेड निर्माण,बोरिंग कराए जाने का किया निवेदन
SINGRAULI NEWS । अंजुमन अहले हदीस बैढ़न के प्रतिनिधि सिंगरौली के लोकप्रिय विधायक श्री रामनिवास शाह से मिलकर कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जिसमें प्रमुख रूप से मदरसा जियाउल उलूम के छात्रों को लाइब्रेरी,टेबल, कुर्सी, फर्नीचर, लैब, खेलकूद सामग्री,कम्प्यूटर ,मुहैया कराने डीएमएफ मद से राशि दिलाने सहित कई मुद्दों पर कमेटी ने चर्चा की एवम पत्र सौप कर कहा कि बैढ़न में मुस्लिम आबादी के मद्दे नजर पर्याप्त कब्रिस्तान की जमीन न होने की वजह से मुस्लिम समाज काफी दिक्कत का सामना कर रही है,कुछ वर्षों पहले आए कोविड महामारी में हम सब ने महसूस किया है इस परेशानी को देखते हुए पूर्व विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू वैश्य जी एवं मध्य प्रदेश हज कमेटी के सदस्य जम्मू बेग के अथक प्रयास और जिला प्रशासन के सहयोग से बैढ़न/ सिंगरौली में सामूहिक मुस्लिम समाज के लिए कब्रिस्तान की भूमि हिर्रवाह में आवंटित किया गया है
जिससे बिना किसी भेदभाव के बैढ़न शहर के सभी मुस्लिम समाज के लोगों को मृतक पश्चात कब्रिस्तान में दफनाने से कोई रोक-टोक ना करें जिस पर जानवरों से सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री बाल एवं सेड निर्माण व बोरिंग कराए जाने के लिए निवेदन किया है जिस पर विधायक जी ने आश्वासन दिया है कि सभी मांगों को पूरा करने के लिए यथासंभव प्रयास किया जाएगा उक्त अवसर पर अंजुमन कमेटी के प्रतिनिधि में अंजुमन अहले हदीस जामा मस्जिद के सदर अब्दुल अहद सिद्दीकी, नायब सदर मुर्तजा खान ,नायब नाजिम उसैद हसन सिद्दीकी एडवोकेट उपस्थित रहे।