- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli news: पाइप लाइन में भ्रष्टाचार… 3.96 लाख का काम, भुगतान 38 लाख

- Advertisement -

पाइप लाइन में भ्रष्टाचार… 3.96 लाख का काम, भुगतान 38 लाख

सिंगरौली, नगर निगम में एक और भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। शहर के वार्ड 32 स्थित शिवाजी कॉम्प्लेक्स में पाइप लाइन डालने के कार्य में 35 लाख रुपए का घोटाला होने की शिकायत के बाद जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट आयुक्त को सौंप दी है। जांच के दौरान पता चला कि मौके पर केवल 3.96 लाख का कार्य कराया गया है, जबकि भुगतान 38 लाख का किया गया है

जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि पाइपलाइन कार्य में उपयंत्री पीके सिंह और प्रभारी उपयंत्री अनुज सिंह की मिलीभगत से यह भ्रष्टाचार किया गया। हाल के महीनों में नगर निगम में अन्य कई भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आए।

परिषद में उठा था मुद्दा

पाइपलाइन के भ्रष्टाचार का मामला नगर निगम परिषद की बैठक में भी उठा था। सदस्यों ने कार्रवाई की मांग की थी। मामले में नगर निगम आयुक्त ने सहायक मंत्री अनुज सिंह को तत्काल निलंबित और उपयंत्री पीके सिंह को कार्य के वायित्व से मुक्त कर दिया था। वहीं मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की थी। हालांकि इस बीच कार्यमुक्त व निलंबित अधिकारियों को कुछ दिनों बाद आयुक्त ने बहाल कर दिया गया था। मगर एमआइसी ने अधिकारियों के बहाली पर रोक लगा दी।

 

- Advertisement -

विद्युत सामग्री की खरीदारी से लेकर स्वच्छता कीट और सफाई के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया गया है

पाइप लाइन डालने का कार्य शिव कंस्ट्रक्शन की ओर से कराया गया था। जांच के दौरान संबिदकर ने उसके बदले अन्न जगह काम कराया गया है। लेकिन मौके पर अधिकारी नहीं होने के करना पुष्टि नहीं हो पाया।

स्टोर में भी घोटाला

उपयंत्री पीके सिंह स्टोर के भी प्रभारी रहे। उस दौरान वितीय वर्ष 2023-24 में उन्होंने सिविल व विद्युत सामग्री की खरीदी के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया है। जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है।

 

शिवाजी कांप्लेक्स में पाइन लाइन डालने के कार्य में हुए भ्रष्टाचार के मामले में जांच कमेटी की ओर से रिपोर्ट सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट में मौके पर 3.96 लाख का कार्य होना पाया गया है। जबकि इस कार्य में 38 लाख का भुगतान किया गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीके शर्मा, आयुक्त नगर निगम।

- Advertisement -

SINGRAULI NAGAR NIGAMSINGRAULI NEWSSINGRAULI NEWS HINDISINGRAULI TODAY NEWSपाइप लाइन में भ्रष्टाचार... 3.96 लाख का कामभुगतान 38 लाख
Comments (0)
Add Comment