Singrauli news: खुटार चौकी के देवरी काचन नदी व चितरंगी के सोन नदी में घटना
सिंगरौली. मूर्ति विसर्जन के दौरान गहरे पानी में डूबने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। खुटार चौकी क्षेत्र के देवरी काचन नदी व चितरंगी थाना क्षेत्र के फुलकेश सोन नदी में हुई घटना के बाद रेस्क्यू टीम ने दोनों शव को बरामद कर लिया है। पंचनामा के पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को प्रतिमा विसर्जित करने के दौरान खुटार चौकी क्षेत्र के देवरी गांव निवासी चंद्रकांत दुबे पिता चित्रकूट राम दुबे उम्र 30 वर्ष काचन नदी के गहरे पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने नदी में तलाश करते हुए शाम तक शव बरामद कर लिया। परिजनों ने बताया कि युवक नदी के तट पर खड़ा था। गांव के अन्य लोग उसे जबरन खींचकर नदी में ले गए। जिससे चंद्रकांत की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई क्योंकि उसे तैरने नहीं आता था। परिजनों के बयान पर पुलिस मूर्ति विसर्र्जन करने गए आधा दर्जन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसी प्रकार चितरंगी थाना क्षेत्र के फुलकेश गांव में प्रदीप कुमार कुंदेर पिता परबत्ते लाल कुंदेर उम्र 17 वर्ष निवसी पोड़ी-दो शनिवार को सोन नदी में प्रतिमा विसर्जित करने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। रेस्क्यू टीम ने घटना के दूसरे दिन रविवार को प्रदीप का शव सोन नदी से बरामद कर लिया है। पंचनामा प्रक्रिया के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घर में मच गई चीख पुकार
एक ओर जहां प्रतिमा विसर्जन को लेकर डीजे की धून पर उत्साह के साथ नाचते गाते हुए लोग गुलाल उड़ाते हुए जश्र में डूबे थे। मगर दो युवकों की मौत से खुशियां मातम में बदल गई। मौत की खबर घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर पड़ोस लोग पहुंचे। जहां घटना को सुनकर अवाक रह गए और परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे। वहीं घटना को याद कर परिजन बिलखते रहे।