Singrauli news: विस्थापितों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से की जमकर पिटाई
बंधौरा महान एनर्जन लिमिटेड के खैराही-नगवा की घटना, एरिया बढ़ाने को लेकर हुआ विवाद
सिंगरौली न्यूज . अडानी कंपनी के बंधौरा स्थित महान एनर्जन प्लांट के खैराही-नगवा के विस्थापितों को कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा।
वजह यह कि कपंनी की ओर से जेसीबी लगाकर जबरन एरिया बढ़ाया जा रहा था, जिसका विस्थापितों ने विरोध किया तो कपंनी के सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ाकर लाठी डंडे से मारपीट की। इसके बाद बंधौरा चौकी में विस्थापितों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। जानकारी के मुताबिक खैराही-नगवा गांव में अडानी कंपनी का बंधौरा पॉवर प्लांट का क्षेत्र बढ़ाया जा रहा है। विस्थापितों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि कंपनी ने जमीन अधिग्रहित करने के बदले मुआवजा दिया था। अब एरिया बढ़ाने के लिए कंपनी जबरन जमीन हथिया रही है। इस दौरान कंपनी अधिकारियों के इसारे पर सुरक्षाकर्मियों ने विस्थापितों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडे से पीटा। कई विस्थापित घायल हो गए हैं। वहीं कंपनी अधिकारियों ने विस्थापितों के खिलाफ बंधौरा चौकी में शिकायत दर्ज करा दिया है। चौकी पुलिस इस घटना की जानकारी देने से बचती रही।