Singrauli news : देवसर विधायक के बिगड़े बोल; कहा, तुम बेइमान हो
सिंगरौली न्यूज । भकुआर निवासी ग्रामीण फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जहां पीड़ित युवक ने देवसर विधायक से शिकायती पत्र लेकर न्याय की गुहार लगाई तो विधायक राजेन्द्र मेश्राम की जुबान फिसल गई।
उन्होंने पीड़ित युवक को कहा कि तुम बेइमान हो। विधायक ने ऐसा इसलिए कह दिया कि वो अपने वाहन में बैठ गए थे और इस बीच पीड़ित युवक आवेदन लेकर विधायक से फरियाद की गुहार लगाने लगा तो विधायक गुस्से में लाल हो गए, क्योंकि उन्हें वाहन से उतरकर पीड़ित को सुनना पड़ा। शिकायत को सुनने के दौरान विधायक ने युवक को कहा कि तुम अपने क्षेत्रीय विधायक से बात करो। हम तुहारे विधायक नहीं हैं। इतना कहने के बाद भी उसे कलेक्टर के पास ले गए।
शिकायत का निराकरण कराने की बात कही गई। नौगढ़ भकुआर निवासी पीड़ित अशोक कुमार दुबे सहित आसपास के आदिवासी कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे थे।
अभिलेख सुधार का प्रकरण विचाराधीन
बताया है कि अभिलेख सुधार का प्रकरण उपखंड अधिकारी सिंगरौली के न्यायालय में विचाराधीन है और उक्त प्रकरण में तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक सहित हल्का पटवारी के जांच प्रतिवेदन के लिए भेजा गया है। जिसके पालन में राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी विवादित भूमियों के संबंध में जांच करने के लिए मौके पर गए थे। आरोप है कि राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी द्वारा विवादित भूमियों का विधिवत जांच नहीं किया गया, बल्कि प्रकरण निरस्त होने का उनकी ओर से हवाला दिया। यदि विवादित भूमियों का विधिवत जांच नहीं किया जाता तो प्रार्थी आवेदक व सरहद्दी काश्तकारों के साथ विवाद की स्थिति निर्मित हो जाएगी। जमीन संबंधी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे युवक की सुनवाई नहीं हो रही थी। पूर्व में भी कई बार शिकायत देकर न्याय की गुहार लगा चुका था तभी देवसर विधायक को कलेक्ट्रेट में देखकर न्याय की उमीद को लेकर आवेदन देने गिड़गिड़ाने लगा तो विधायक भी पीड़ित युवक पर खफा हो गए।