- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli news: कलेक्टर के आदेश पर फर्जी रजिस्ट्री के नामांतरण के मामले में 13 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर,

- Advertisement -

Singrauli news: सिंगरौली जिले के माड़ा तहसील में असनी गांव की जमीन से जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसमें फर्जी रजिस्ट्री और कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर नामांतरण किया गया था। इस मामले में सिंगरौली के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये मामला तब सामने आया जब कलेक्टर के संज्ञान में आया कि 13 व्यक्तियों के नाम पर फर्जी तरीके से नामांतरण किया गया है।

इस पर कलेक्टर ने तत्काल जांच का आदेश दिया और जांच के बाद यह पाया गया कि राजेश शाह नामक व्यक्ति ने अपने लैपटॉप पर तहसीलदार माड़ा के हस्ताक्षर की कूट रचना कर 13 व्यक्तियों के नाम फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे। जांच के बाद तहसीलदार द्वारा माड़ा थाने में राजेश शाह सहित 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

- Advertisement -

इस घटना में शामिल व्यक्तियों के नामों में प्रदीप कुमार शाह, उदय कुमार सिंह गोड़, सुरेश कुमार शाह, बृजेन्द्र सिंह, सिपाहीलाल शाह, उर्मिला गोस्वामी, शिव कुमार शाह, महेन्द्र सिंह, लालमन शाह, बृजेन्द्र सिंह पिता हरि सिंह गोड़, विश्वनाथ सिंह, राम सेवक शाह, और राम करण साकेत शामिल हैं। यह फर्जीवाड़ा जून 2023 से शुरू हुआ था।

इससे पहले ही कलेक्टर ने इस मामले के चलते पटवारी अम्बिका दास को निलंबित कर दिया था। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

- Advertisement -

BREKING NEWShindi newsindia newsIndia World newsSIDHI TODAY NEWSsingrauli breking newsSingrauli Madhya Pradesh newsSINGRAULI NEWSvirat newsVIRAT VASUNDHARA NEWS
Comments (0)
Add Comment