Singrauli today news: सिंगरौली जिले खुटार के आधा दर्जन गांवों में 24 घंटे से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान
सिंगरौली. उप सब स्टेशन खुटार क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में 24 घंटे से बिजली नहीं है। जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा किया है। उनके भी घर में अंधेरा है। जिससे उपभोक्ताओं में आ₹ोश व्याप्त है। सब स्टेशन क्षेत्र के कंजी, सहोखर, करहिया, ढेंकी सहित आसपास के गांवों में करीब एक हजार से अधिक घरों का बकाया राशि जमा नहीं करने पर बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।
वहीं बिजली का कनेक्शन कटने पर उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। सरकार 24 घंटे बिजली देने की बात करती है। मगर बिजली कंपनी अधिकारियों की मनमानी के चलते आधा दर्जन गांवों में चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी अंधेरा है। बकाया न देने से नाराज बिजली विभाग ने बिजली काट दी थी। बिजली बिल जमा नहीं करने पर विभाग ने पूरे गांव की बिजली सप्लाई बंद कर दी लेकिन इसमें वो लोग भी पीस गए जिनके बिल जमा थे। इससे उन लोगों को भी परेशानी हो रही है जो नियमित रूप से बिल जमा करते हैं।
अंधेरे में कटती है रात
कंजी गांव के जितेन्द्र शाह, विकास पाण्डेय, छोटेलाल शाह सहित अन्य उपभोक्ताओं का कहना है कि अधिकारियों ने गांव की सप्लाई कट कर दी है। गांव में बीते शनिवार की दोपहर से बिजली गुल होने की वजह से अंधेरा छाया है। दिन के वक्त भले ही ज्यादा दिक्कत नहीं होती लेकिन विद्युत महकमें की अनदेखी से यहां रात सिर्फ और सिर्फ अंधेरे में कटती है। इसकी वजह से न तो छात्र पढ़ाई कर पा रहे हैं और न ही खेतों में सिंचाई हो पा रही है। इस वजह से आम जनता से लेकर किसान तक परेशान हैं।
60 प्रतिशत नियमित जमा कर रहे बिल
जो उपभोक्ता नियमित रूप से बिजली बिल जमा कर रहे हैं उनकी बिजली भी काट दी गई है जहां भी बिजली की सप्लाई बंद है उस गांव के 60 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता नियमित रूप से बिजली का बिल जमा कर रहे हैं। केवल 40 प्रतिशत लोगों के यहां ही बिजली बिल की राशि बकाया है। उसके बाद भी पूरे गांव की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है।
गांव में 70 फीसदी से अधिक उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं किया है। पिछले कई बार उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए विभाग की ओर से अवगत कराया गया लेकिन फिर भी जमा नहीं किया जा रहा है। जिससे गांवों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।
आरपी मिश्रा, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग।