Singrauli news:विद्युत कंपनी की मनमानी के आगे प्रशासन असहाय!
सिंगरौली. बिजली विभाग की नाफरमानी किसी से छिपी नहीं है तानाशाही का आलम यह है कि कलेक्टर के जनसुनवाई तक शिकायत पहुंचने के बाद भी निराकरण नहीं होना जिला प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने जिला प्रशासन सहित सांसद, मंत्री एवं विधायकों की कार्यशैली पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि चितरंगी, देवसर व वैढ़न में कई ट्रांसफार्मर महीनों से जले हैं। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन से जनप्रतिनिधियों तक को है लेकिन समाधान की दिशा में प्रयास नहीं किया गया।
कहा कि चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोटान का ट्रांसफार्मर महीने भर से अधिक समय से जला है। यहां बैगा बस्ती एवं आदिवासी गांव हैं लेकिन ट्रांसफार्मर का बदलाव नहीं हो सका। जिससे ग्रामीण अंधेरे में गुजारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सात दिवस के अंदर विद्युत समस्याओं का समाधान नहीं कराया तो कांग्रेस पार्टी विद्युत वितरण केंद्रों का घेराव करेगी।