- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli news:गुंडा निगरानी बदमाश सहित स्थाई व फरार वारंटियों को किया गिरतार!

- Advertisement -

Singrauli news:गुंडा निगरानी बदमाश सहित स्थाई व फरार वारंटियों को किया गिरतार!

 

 

 

 

 

- Advertisement -

नाइट कॉबिग गश्त में 246 आरोपियों पर कार्रवाई

सिंगरौली. नाइट कॉबिग गश्त में 246 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई किया है। गुंडा निगरानी बदमाश सहित स्थाई व फरार वारंटियों को गिरतार किया है। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर चेक करते हुए पुलिस ने पूछताछ किया है। रविवार की रात तीन सौ से अधिक पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टीमों ने नाइट कॉबिग गश्त के दौरान स्थाई वारंटी, गिरतारी वारंटी, फरार वारंटी, इनामी बदमाश, जिला बदर व गुंडा निगरानी बदमाश के साथ अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करते हुए 246 आरोपियों पर कार्रवाई की है।पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियो की टीमें बनाकर एवं उन्हे ब्रीफ कर नाइट कॉबिंग गश्त के लिए रवाना किया। रात भर चली कार्रवाई में 64 गिरतारी वारंटी आरोपी गिरतार किए हैं। 14 स्थायी वारंटियों को गिरतार किया गया। 78 निगरानी बदमाश, 70 गुंडा बदमाश को चेक किया गया। वहीं एक आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर शराब जब्त की गई। 19 अनावश्यक रुप से रात्रि में घुमने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान शहर एवं कस्बों में एटीएम एवं बैंकों की सुरक्षा में लगाए गए उपकरण एवं सुरक्षा गार्डों को भी चेक किया गया। रात्रि कॉबिग गश्त के दौरान जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना-चौकी प्रभारियों ने पेट्रोलिंग कर प्रमुख चौक-चौराहों पर आने जाने वालों से पूछताछ की गई। इस दौरान बेवजह घूमते पाए गए। युवकों को पुलिस अधिकारियों ने समझाइश दिया गया। वहीं परिजनों के साथ सफर कर रहे व्यक्तियों को कोई दिक्कत ना हो उसका भी ध्यान रखा गया। यह कार्रवाई पूरे जिले में एक साथ की गई।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector SingrauliHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark rewaMP NEWSMP policeSINGRAULI NEWSSP SingrauliViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment