- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli news:जंगलों में होने वाली दुर्घटनाओं से प्रशासन को अवगत कराएं विभाग!

- Advertisement -

Singrauli news:जंगलों में होने वाली दुर्घटनाओं से प्रशासन को अवगत कराएं विभाग!

 

 

 

 

 

 

किसानों को उपलब्ध कराएं खाद-बीज

- Advertisement -

सिंगरौली. जंगलों में होने वाली दुर्घटनाओं से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन को भी अवगत कराएं। भूमिपूजन या लोकापर्ण के कार्य स्थानीय विधायकों से कराएं। यदि बड़े कार्य हैं तो संबंधित विधायक से चर्चा कर मंत्री-सांसद से कराया जाना सुनिश्चित करें।

उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने विभागीय अधिकारियों को दिया है। कलेक्टर ने कहा कि वन विभाग में आकस्मिक रूप से जंगली जानवरों की बड़े स्तर पर दुर्घटना हो जाती है। जिसकी जानकारी संबंधित विभाग के द्वारा जिला प्रशासन को भी दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में भी जो विकास के कार्य दूसरे मदों से जैसे विधायक निधि या डीएमएफ आदि से किए जाते हैं। ऐसे कार्यो को स्थानीय विधायक से लोकापर्ण या भूमिपूजन जिलाधिकारी या संबंधित एजेंसी कराएं। कलेक्टर सीएम हेल्पलाइन समाधान के साथ जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के प्रगति की जानकारी लेने के बाद निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदन पत्रों का समय सीमा के अंदर निराकरण करें। ऐसे विभाग प्रमुख जिनके द्वारा प्राप्त शिकायतों को अटेंड नही किया गया तो नियमानुसार 100 प्रति शिकायत के आधार पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी व तहसीलदारों को निर्देश दिया कि समाधान एक दिवस अंतर्गत लंबित सीमांकन, बटनवारा, पीएम किसान निधि, भू-अर्जन से संबंधित जो भी प्रकरण लंबित हो उनका निराकरण करें। उपसंचालक कृषि से खाद, बीज की उलब्धता की जानकारी लेने के बाद निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी प्रकार से खाद बीज की कठिनाई न हो। समय पर किसानो को खाद बीज उपलब्ध कराएं। सभी अधिकारी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही स्व-रोजगार योजना से संबंधित जो भी आवेदन बैंको में लंबित है। शीघ्र निराकरण कराकर हितग्राही को लाभ दें।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector SingrauliHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark rewaMP governmentMP NEWSSINGRAULI NEWSSP SingrauliViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment