- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli news:जनसुनवाई; आश्वासन तक सीमित कवायद, महीनों से चक्कर लगा रहे पीड़ित!

- Advertisement -

Singrauli news:जनसुनवाई; आश्वासन तक सीमित कवायद, महीनों से चक्कर लगा रहे पीड़ित!

 

 

 

 

 

 

 

 

साहब! भू-अधिकार योजना का लाभ देने पटवारी ने ले लिए 38 हजार रुपए

सिंगरौली. साहब! भू-अधिकार योजना का लाभ देने के एवज में बनौली हल्का पटवारी ने 50 हजार रुपए की मांग की। प्लाट का पट्टा बनाने के लिए पटवारी की ओर से की गई मांग पर 38 हजार रुपए दे दिए। मगर प्लाट नहीं मिला और पटवारी का हल्का से स्थानांतरण भी हो गया। पैसे वापस मांगने पर हल्का पटवारी की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। कुछ ऐसी ही शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में तुलसी दास शाह पिता स्व. सहदेव ने की। आवदेक को अधिकारियों ने आश्वासन दिया है।

 

 

 

 

 

कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में 105 शिकायतें पहुंची। यहां आए कई दूसरे पीड़ितों का भी यही हाल है। महीनों से जनसुनवाई का चक्कर लगा रहे आवेदकों की शिकायतों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों की कवायद केवल आश्वासन तक सीमित रह गई है। यही वजह है कि जनसुनवाई में पहुंचने वाले आवेदक चार से पांच बार न्याय की गुहार लगा चुके हैं। मंगलवार का दिन शिकायतकर्ताओं के लिए सुकून भरा महसूस होता है। उन्हें उम्मीद रहती है कि शायद जनसुनवाई में न्याय मिल जाए। मगर अफसर इसे खानापूर्ति तक सीमित रखते हैं। कभी ऐसा नहीं हुआ कि बार-बार जनसुनवाई का चक्कर काट रहे पीड़ितों के आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित विभाग के अफसरों से निराकरण नहीं किए जाने का कारण पूछा जाए। यही वजह है कि दूर-दराज की जनता अपना सब काम छोडकऱ अफसरों के दरबार में एक नहीं कई बार चक्कर लगा रही है। फिर भी उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है। सबसे अधिक शिकायतें राजस्व एवं विस्थापितों की रहती हैं।

 

 

 

 

- Advertisement -

एसपी ने सुनवाई कर किया निराकरण
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार की जनसुनवाई में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 22 फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे। जहां एसपी निवेदिता गुप्ता ने सभी फरियादियों की शिकायत को बारीकी से सुनकर कुछ शिकायतों का मौके पर निराकरण कराया है। वहीं जिसका निराकरण नहीं हुआ उन शिकायतों को संबंधित थाना प्रभारियों को अवगत कराकर गंभीरता से निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है। एएसपी शिव कुमार वर्मा, सीएसपी पीएस परस्ते, महिला थाना प्रभारी प्रियंका शर्मा, चौकी प्रभारी खुटार साहबलाल सिंह, एसआइ शीतला यादव आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

विस्थापितों को रोजगार नहीं दे रही कंपनी
रिलायंस सासन पावर की ओर से कोल माइंस के लिए जमीन अधिग्रहित कर लिया गया। नौगढ़ निवासी रविचंद्र बियार पिता रामबदन बियार ने बताया कि कंपनी ने विस्थापितों के लिए जो वादा किया था उससे मुकर गई है। अब स्थाई रोजगार के लिए कई बार कंपनी अधिकारियों से आवेदन दिया मगर सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कलेक्टर जनसनुवाई में विस्थापित शिकायत लेकर पहुंचा। जहां जनसुनवाई में भी उसकी शिकायत पर केवल आश्वासन मिला।

 

 

 

 

एक प्लाट दो लोगों के नाम

सरई तहसील के खनुआ निवासी सिपाही लाल सिंह पिता सीताराम सिंह गोंड़ जनसुनवाई में शिकायत देते हुए बताया कि सुलियरी कोल माइंस परियोजना का विस्थापित हूं। कंपनी की ओर से प्लाट नंबर 46 को मुझे आवंटित किया था। उसी नंबर के प्लाट अन्य व्यक्ति को भी कंपनी ने आवंटित कर दिया है। वहीं कपंनी की ओर से विस्थापित को रोजगार से वंचित कर दिया है। मनमानी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector SingrauliCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark rewaMP NEWSSINGRAULI NEWSSP SingrauliViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment