- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli news : सेमरिया एवं जोगियानी में सड़क कार्य में अनियमितता का आरोप

- Advertisement -

विधायक निधि से मंजूर है सड़क, जनपद पंचायत क्षेत्र का मामला, प्राकलन के अनुसार नही कराया जा रहा कार्य

सिंगरौली : जनपद पंचायत क्षेत्र बैढ़न के ग्राम पंचायत सेमरिया एवं जोगियानी में विधायक मद से स्वीकृत सड़क कार्य में व्यापक पैमाने पर अनियमितता किये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुये इसकी जांच कराये जाने की मांग की है।ग्राम पंचायत सेमरिया के निवासी शैलेन्द्र सिंह एवं पंच अशोक वर्मा ने बताया है कि ग्राम पंचायत में विधायक मद से करीब 10 लाख रूपये दूरी करीब 290 मीटर पीसीसी सड़क निर्माण के लिए राशि मंजूर है। जहां क्रियान्वयन एजेंसी के द्वारा निर्धारित प्राकलन के अनुसार कार्य नही कराया जा रहा है।

मुरमीकरण के बाद गिट्टीकरण कराकर प्रेसर रोलर से रोलिंग कराये जाने का प्रावधान है। कि न्तु क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव द्वारा मनमानी तौर से पीसीसी सड़क कार्य कराने की तैयारी शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है और जनपद के उपयंत्री एवं सहायक यंत्री दफ्तर व बंगले में बैठकर ऑख बंद कर मूल्यांकन कर देंगे। ग्रामीणों ने उक्त सड़क निर्माण को निर्धारित मापदण्ड के अनुसार कराये जाने की मांग की है। वही इसी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोगियानी के कई ग्रामीणों ने सरपंच एवं सहायक सचिव पर आरोप लगाया है कि विधायक मद से करीब 20 लाख रूपये पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए शंकर सिंह गोड़ के घर से रामनारायण के घर तक दूरी करीब 715 मीटर मंजूर है। किन्तु उक्त सड़क को गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है। सड़क में 40 एमएम के स्थान पर बड़े-बड़े बोल्डर गिराये जा रहे हैं।

 

- Advertisement -

गांव के बजरंगी सिंह गोड़ समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया है कि पीसीसी निर्माण कार्य में पंचायत के द्वारा भारी अनियमितता की जा रही है। निर्धारित प्रकालन के अनुसार पीसीसी सड़क बनाने से पहले सड़क मार्ग को साफ कराकर जमीन को समतल करने के उपरांत सबग्रेड लेयर के लिए मिट्टी या मुरूम का उपयोग कर कम्पेक्ट करते हुये ऊचाई को निर्धारित करनी चाहिए। साथ ही बेश कोर्स के लिए कंक्रिट या बिटमिनस मटेरियल का उपयोग कर फैलाया जाता है और इसके बाद ही पीसीसी लेयर फैलाकर स्टोन डस्ट भस्सी डाल कर बराबर फैलाकर कम्पेक्ट फिनिसिंग की जाती है। किन्तु क्रियान्वयन एजेंसी के द्वारा ऐसा नही किया जा रहा है। पंचायत के सरपंच-सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा उक्त कार्य में व्यापक पैमाने पर गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।

ग्रामीणों ने कहा कार्य में आ रही भ्रष्टाचार की बू

ग्राम पंचायत जोगियानी में पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी का गंभीर आरोप लगाते हुये कहा है कि क्रियान्वयन एजेंसी के द्वारा राशि की बंदरबाट करने के नियत से निर्धारित प्राकलन के अनुसार कार्य नही कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि कार्य स्थल पर एक दिन भी जनपद पंचायत का उपयंत्री झांकने तक नही आया है। क्रि यान्वयन एजेंसी द्वारा मनमानी तौर पर अपने हिसाब-किताब से पीसीसी सड़क का कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि विधायक निधि की राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त कार्य में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। यदि उक्त कार्य की निष्पक्ष तरीके से जांच करा दी जाए तो सड़क निर्माण कार्य की पोल खुल जाएगी। किन्तु चर्चा है कि विभागीय अधिकारियों का पंचायत एजेंसी पर कृपा बनी है।

- Advertisement -

brikeng newsbrikeng news singraulibrikeng Virat Vasundhara newsJagat newsSingrauli Madhya Pradesh newsSINGRAULI NEWSSINGRAULI TODAY NEWStoday news singrauliVirat Vasundhara samacharसिंगरौली न्यूज़सिंगरौली न्यूज चैनल
Comments (0)
Add Comment