- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli news : ट्रामा सेन्टर में अधेड़ ने तोड़ा दम, घायलों का हालचाल लेने पहुंचे कलेक्टर

- Advertisement -

ट्रामा सेन्टर में अधेड़ ने तोड़ा दम, घायलों का हालचाल लेने पहुंचे कलेक्टर

भकुआर सड़क मार्ग में 9 नवम्बर रात में बेकाबू होकर पलटा था पिकअप वाहन, मौत का आंकड़ा पहुंचा दो

सिंगरौली : जियावन थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कुन्दवार अंतर्गत भकुआर सड़क मार्ग 9 नवम्बर की रात करीब 10:30 बजे एक पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया था। जिसमें सवार करीब आधा सैकड़ा लोग घायल हो गये थे। वही एक महिला की मौत हो गई थी। बीती रात एक अधेड़ व्यक्ति उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।गौरतलब है कि सरई गांव से राजकुमार कोल उम्र 42 वर्ष के बेटी को पुत्र पैदा हुआ था। जहां छठी कार्यक्रम उत्सव मनाने जियावन गये हुये थे।

- Advertisement -

कार्यक्रम समापन के बाद वापस घर आ रहे थे कि पिकअप वाहन भकुवार में पलट गया। पिकअप वाहन में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। वही डेढ़ दर्जनों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था कि बीती रात राजकुमार कोल ने दम तोड़ दिया। वही घायलों का हालचाल लेने सरई नगर परिषद के पार्षद प्रेम सिंह भाठी भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने घायलों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।

घायलों का हालचाल जानने ट्रामा सेन्टर पहुंचे कलेक्टर

सड़क हादसे में घायल लोगो का हालचाल जानने के लिए कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला आज दिन सोमवार के देर शाम जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर पहुंच सभी घायलों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में वाकिफ हुये। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों की हालत गंभीर है। उन्हें जो भी आवश्यकता पड़ेगी वें मेरे संपर्क में रहे। आवश्यकतानुसार उनकी हर संभव मदद की जावेगी।कलेक्टर ने सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि सभी घायलों का समुचित देखभाल एवं बेहतर इलाज हो , किसी प्रकार की कमी न आने पाये, सम्बल योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी। कलेक्टर के साथ में एसडीएम सृजन वर्मा, सीएमएचओ आरके जैन, सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक यादव मौजूद रहे।

- Advertisement -

Jagat newsSINGRAULI NEWSSingrauli news brikengSINGRAULI TODAY NEWSVirat Vasundhara samacharमुख्य नगर निगम
Comments (0)
Add Comment