- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli news: शंकर मार्केट में मारपीट करने वाले आरोपी को जयंत पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

- Advertisement -

शंकर मार्केट में मारपीट करने वाले आरोपी को जयंत पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की जयंत चौकी अंतर्गत शंकर मार्केट में मारपीट के एक आरोपी के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

- Advertisement -

दिनांक 11.11.2024 को शंकर मार्केट निवासी राहुल कुमार द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गई, कि दिनांक 10.11.2024 के रात में दुकान बंद कर अपने घर शंकर मार्केट जा रहे थे, पीछे से राकेश मिश्रा आया और बोला कि इतनी रात क्यो घूम रहे हो तब आवेदक द्वारा बताया गया कि दुकान बंद कर घर जा रहे है, तब आरोपी बोला रात में घूमते हो और हमे बता रहे हो कि दुकान बंद करके घर जा रहे है, और इसी बात को लेकर आरोपी राकेश मिश्रा, आवेदक को बुरी-बुरी गाली देने लगा। आवेदक द्वारा गाली देने से मना करने पर आवेदक के साथ मारपीट करने लगा, जिस पर आरोपी राकेश मिश्रा पिता गणेश मिश्रा उम्र-29 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद थाना गोरियाकोटी जिला सिवान बिहार हाल शंकर मार्केट जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म0प्र0 के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद् करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, सउनि उत्तम सिंह, सउनि राजवर्धन सिंह, प्र0आर0-कुनाल सिंह, बीरेन्द्र पटेल, भूपेन्द्र सिंह, सुनील मिश्रा, आर0-प्रकाश सिंह, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

- Advertisement -

Ashok babubrikeng newsbrikeng Virat Vasundhara newsMorwa Policepolice stationSINGRAULI NEWS
Comments (0)
Add Comment