- Advertisement -

- Advertisement -

singrauli news ; शराब कारोबारी के कब्जे से 57 लीटर शराब जब्त, नशे के खिलाफ बरगवां पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी।

- Advertisement -

singrauli news  : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने अवैध कारोबारियों समेत नशे के सौदागरों के विरुद्ध प्रभावशाली कार्यवाही के निर्देश के बाद जिले का पुलिस बल कार्यवाही में जुटा हुआ है। इसी तारतम्य में कल बरगवां निरीक्षक ने जहां नशे का कारोबार कर रहे आरोपी को करीब डेढ़ किलो गांजे के साथ धरदबोचा था। वहीं गुरुवार को कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र से करीब 57 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा है।

 

- Advertisement -

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरगवां पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम कसर में एक व्यक्ति अपने दुकान में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा द्वारा टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताएं स्थान पर रेड कार्रवाई की गई। जहां विजय कुमार साहू के पास से कुल 6 पेटी में अंग्रेजी, देसी शराब के साथ बीयर की पेटियां भी प्राप्त हुई।

 

पुलिस द्वारा पकड़ी गई कुल शराब में कल 21 पाव अंग्रेजी गोवा समेत, 6 नग हाफ मैकडॉवेलन नो 1 व्हिस्की, 20 बोतल किंगफिशर बियर की कुल 56.500 लीटर करीब 22800 की शराब जप्त की गई है। इस प्रकरण में विजय कुमार साहू पिता रामनारायण साहू 29 वर्ष निवासी कसर को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा, एएसआई विशेश्वर प्रसाद, प्रआर अनूप मिश्रा, आलोक चतुर्वेदी, अर्चक अरविंद, गणेश सिंह की अहम भूमिका रही।

- Advertisement -

hindi newsSINGRAULI NEWSSINGRAULI TODAY NEWSvirat vasundhra news
Comments (0)
Add Comment