- Advertisement -

- Advertisement -

SINGRAULI NEWS : एनसीएल के करोड़ों की जमीन पर भू-माफियाओं का बेजा कब्जा

- Advertisement -

SINGRAULI NEWS : जयंत व निगाही परियोजना के नजदीक दर्जनों अवैध निर्माण जारी, सुरक्षा एजेंसी पर अवैध कब्जा कराने के लग रहे आरोप, सीकेडी से जुड़े तार

 

SINGRAULI NEWS : । एनसीएल जयंत और निगाही परियोजना के जमीनों पर भू-माफिया लगातार अवैध कब्जा कर रहे हैं सिक्योरिटी एजेंसियां से साठगांठ से एनसीएल जमीनों पर अवैध निर्माण करा कर एग्रीमेंट में बेचा जा रहा है। माफिया कई ऐसे अवैध निर्माण करा लिए हैं। जिन्हें किराए पर देकर पैसे वसूल रहे हैं। अवैध निर्माण की जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर इतिश्री कर ली जाती है।

गौरतलब हैं कि लंबे समय से एनसीएल की बेश कीमती जमीन पर कबाड़, कोयला और डीजल माफियाओं ने कब्जा जमा रखा है। इन दिनों जयंत चौकी के सामने और निगाही परियोजना में डीओ बैरियर के ठीक बगल में सीकेडी माफिया अवैध कब्जा शुरू कर दिए हैं। यह दिन रात अवैध निर्माण हो रहे हैं। लेकिन इसे देखने वाले जिम्मेदार सिक्योरिटी एजेंसी मूक दर्शक बने हुए हैं। भू-माफियाओं ने नेहरू गेट के सामने, डीओ बैरियर, सेक्टर 4 कॉलोनी के पीछे और चौकी के सामने एनसीएल भूमि पर कब्जा करने में लगें हैं। एनसीएल अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपए दे कर सिक्योरिटी एजेंसी लगा रखी है। मगर भू-माफियाओं के सामने सिक्योरिटी एजेंसी बेबस, लाचार नजर आती है। सूत्रों का कहना है कि सिक्योरिटी के अधिकारी भू-माफियाओं से सांठगांठ कर एनसीएल की जमीन पर अवैध निर्माण कराकर लाखों रुपए वसूल रही है।

निगाही में सीकेडी माफिया बना रहें ढावा

बता दे कि निगाही परियोजना की करोड़ों नहीं, बल्कि अरबों रुपए की बेश कीमती जमीनों पर सीकेडी माफियाओं का कब्जा। यही सीकेडी माफिया अब भू-माफिया बन गए हैं और लगातार परियोजना के सड़क से लगी जमीनों पर अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं। सीकेडी माफिया निगाही परियोजना के डीओ बैरियर के ठीक बगल में ढावा बना रहे हैं ताकि यहां रहकर कोयला, कबाड़ और डीजल का कारोबार कर सके। सूत्रों की माने एनसीएल की सुरक्षा एजेंसी सीकेडी माफियाओं से लाखों रुपए लेकर एनसीएल की जमीन का सौदा कर रही है।

- Advertisement -

जयंत परियोजना में अवैध निर्माण

एनसीएल जयंत परियोजना क्षेत्र के जयंत चौकी से कुछ दूर बनारसी पान दुकान के पीछे खाली जमीन पर दर्जनों अवैध मकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। चर्चा हैं कि यह अवैध निर्माण कार्य सुरक्षा एजेंसी के देखरेख में हो रहा है। सूत्रों की माने तो भू-माफियाओं से जयंत परियोजना के सुरक्षा विभाग के जिम्मेदार लाखों रुपए लेकर परियोजना की बेश कीमती जमीनों पर अवैध कब्जा करने की खुली छूट दे दी है। नतीजा जयंत परियोजना की सड़क से लगी जमीनों पर अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

इनका कहना:-

अवैध निर्माण की शिकायत मिली है। रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन चोरी-छुपे निर्माण कार्य कर रहे हैं, जयंत चौकी प्रभारी से बात हुई है। पुलिस के सहयोग से दो-तीन दिन में बुलडोजर से डोजरिंग करवाया जाएगा।

सत्येंद्र कुमार पाण्डेय

सुरक्षा निरीक्षक निगाही

- Advertisement -

NCL Singrauli NewsSingrauli Accident NewsSINGRAULI NEWSSingrauli News LiveSINGRAULI NEWS TODAYWaidhan Singrauli News
Comments (0)
Add Comment