बाईक सवार को पीछे से मारा टक्कर, युवक की हुई मौत
सरई थाना क्षेत्र के खांकीपार की घटना, एक युवक घायल
सिंगरौली । सरई थाना क्षेत्र के खांकीपार में बीती आधी रात को एक दूसरे मोटरसाइकिल के चालक ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर घायल कर दिया। जाहं एक युवक ने दम तोड़ दिया। वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज सीएससी में चल रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश्वर सिंह पिता स्व. हीरालाल सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी गड़ई गांव बीती रात करीब 1 बजे अपने अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल से साजापानी से घर जा रहा था कि एक दूसरे मोटरसाइकिल के चालक ने पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया। जहां मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग घायल हो गये थे। जब युवक प्रदीप सिंह पिता देवलाल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी गड़ई को अल सुबह करीब 4 बजे चेत आया तो देखा कि कमलेश्वर की मौत हो चुकी है। उसने इसकी सूचना कमलेश्वर के परिजनों व पुलिस को दी।