- Advertisement -

- Advertisement -

University singrauli : बरका महाविद्यालय के 44 परीक्षार्थी आधार पाठ्यक्रम में पूरक ,बीए तृतीय वर्ष में अध्ययनरत हैं छात्र, ओएमआर सीट से उत्तर पुस्तिकाओं की हुई थी जांच

- Advertisement -

University sarai singraul ,सरई: शासकीय महाविद्यालय बरका में बीए तृतीय वर्ष में अध्ययनरत करीब आधा सैकड़ा छात्रों के फेेल होने की खबर सोशल मीडिया में वायरल होते ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया है। हालांकि बाद में प्राचार्य की ओर सफाई आई है।दरअसल शासकीय महाविद्यालय सेशनल एक्जाम तृतीय वर्ष में अनध्ययनरत छात्रों का डाटा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा न भेजने का आरोप लग रहा है और यह भी चर्चा है कि डाटा न जाने के कारण बीए तृतीय वर्ष के 98 में से 84 छात्र परीक्षा में शरीक हुये थे।

 

जहां सभी छात्र फेल हो गये। उक्त मामला जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं के बीच हड़कंप मच गया। वही प्राचार्य के द्वारा सफाई दी गई और बताया गया कि आधार पाठ्यक्रम में 44 परीक्षार्थी पूरक हुये हैं। 40 छात्र उत्तीर्ण हैं। सभी छात्रों के फेल होने की बाते अफवाह हैं। प्राचार्य की ओर से जब सफाई आई तब मामला शांत हुआ।

इनका कहना

- Advertisement -

ओएमआर सीट की जांच कम्प्यूटर से की गई थी। जिसमें बीए तृतीय वर्ष के 44 परीक्षार्थी पूरक हो गये हैं। उक्त कक्षा के छात्रों के फेल होने की खबरें सोशल मीडिया में की जा रही हैं। वह निराधार हैं। शेष जो कमियां हुई हैं। विश्चविद्यालय स्तर से ठीक कराई जा रही हैं।
डॉ. कमलराज सिंह उईके
प्रभारी प्राचार्य
शासकीय महाविद्यालय, बरका

 

college building singrauli :बरका महाविद्यालय का भवन जर्जर हालत में, धरासायी के कगार पर

- Advertisement -

baraka newsbreaking newssarai newsSINGRAULI HINDI NEWSSINGRAULI TODAY NEWStaja newsUniversity sarai singraulVIRAT VASUNDHRA
Comments (0)
Add Comment