- Advertisement -

- Advertisement -

singrauli news : ट्रेलर के टक्कर से दो युवकों की मौत

- Advertisement -

खुटार पुलिस चौकी के बरगवां-बैढ़न मार्ग के नौगई में हुया सड़क हादसा, गुस्साए लोगों ने आवागमन को किया बाधित

 

सिंगरौली । कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के खुटार चौकी क्षेत्र स्थित नौगई में बरगवां तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार करते हुए जाम सड़क को खुलवाने में जुट गई। यह सड़क हादसा आज दिन सोमवार की शाम 5 बजे की है।

 

मिली जानकारी के अनुसार बरगवां-सिंगरौली मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में रामजनम पिता अंजनी साकेत उम्र 26 वर्ष व रवी साकेत पिता शिव प्रताप साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी गस्सा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बरगवां तरफ से एक निजी कंपनी का सामान लेकर ट्रेलर विन्ध्यनगर तरफ जा रहा था। वहीं बैढ़न से दोनों बाइक सवार युवक अपने गांव गस्सा जा रहे थे। आमने-सामने से हुई टक्कर में दोनों बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रेलर खंबे लोड करके तेज रफ्तार से विंध्यनगर जा रहा था। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिवंगत युवक के आश्रित को मुआवजा राशि दिलाने की मांग करने लगे। मौके पर कोतवाली प्रभारी, खुटार चौकी प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया और लोगों को समझाइस देकर जाम खुलवाने के प्रयास में लगे नजर आए। हालांकि गुस्साए लोग अपनी मांग को लेकर सक्षम अधिकारी से बात करने के लिए अड़े रहे।

 

- Advertisement -

दो घरों के बुझे चिराग, लोगों में गुस्सा

 

बरगवां-बैढ़न मार्ग में आये दिन अनायास लोग काल के गाल में समा जा रहे हैं। टू-लेन की सड़क हादसे का मुख्य वजह है। सड़क का चौड़ीकरण कराने के लिए कोई विशेष प्रयास नही किया जा रहा है। जबकि उक्त मार्ग में रोजाना हजारों की संख्या में ओव्हर लोड़ हैवी वाहन कोल वाहन अप-डाउन कर रहे हैं। जितने बार सड़क हादसे हुये प्रशासन तसल्ली देकर तत्काल में गुस्सा शांत करा देता है। लेकिन जिसके घरों के चिराग बुझ जा रहे हैं वें कभी वापस नही आयेंगे आज दो घरों के दो युवकों की अकाल मौत होने पर घटनास्थल पर मौजूद सीएसपी समेत अन्य जवाब देह अधिकारियों से ग्रामीणजन एक-एक से तीखे सवाल कर रहे थे। जिसका समाधान कारक जवाब देने में सीएसपी तक को भी पसीना छुट रहे थे। समाचार लिखे जाने तक चक्काजाम चलता रहा।

 

झलरी में ट्रेलर के टक्कर से एक युवक की मौत

 

आज दिन सोमवार का दिन जिले के लिए मनहुस रहा है। लंघाडोल थाना क्षेत्र के झलरी में एक ट्रेलर वाहन चालक ने एक मोटरसाइकिल चालक युवक को टक्कर मार कर कुचल दिया। जहां बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने चक्काजाम शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार लंघाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम ताल निवासी राजकु मार सिंह पिता गोपाल सिंह उम्र 34 वर्ष मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने घर की ओर सोमवार की देर शाम जा रहा था कि एक ट्रेलर वाहन ने तेज गति से वाहन चलाते हुये टक्कर मार दिया। जहां बाईक सवार राजकुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने झलरी मार्ग में शव को रख चक्काजाम शुरू कर दिया। जहां खबर लिखे जाने तक झलरी में चक्काजाम आंदोलन जारी था।

- Advertisement -

NCL Singrauli NewsSingrauli Accident NewsSingrauli Election NewsSINGRAULI NEWSSingrauli News LiveSINGRAULI NEWS TODAYSINGRAULI TODAY NEWSWaidhan Singrauli News
Comments (0)
Add Comment