प्रिंस टीवीएस एजेंसी में इलेक्ट्रिक स्कूटी की हुई लांचिंग
सिंगरौली-जिला मुख्यालय स्थित टीवीएस एजेंसी मुख्य मार्ग बिलौंजी बैढ़न में इलेक्ट्रिक स्कूटी आई क्यूब की लांचिंग की गई। इलेक्ट्रिक स्कूटी के लांचिंग अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष डॉ. डीके मिश्रा ने फीता काट कर शुभारंभ किया।
प्रिंस टीवीएस एजेंसी संचालक कामतानाथ केसरवानी ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटी आई क्यूब में ट्यूब लेस टायर्स, एलईडी लैंप, टीएफटी स्क्रीन, डिस्क ब्रेक, 80 किलोमीटर का रेंज सहित रिवर्स गियर भी हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटी फुल स्कूटर मेक हैं, एवं इसका चार्जिंग समय 3 घंटे में फुल चार्ज का हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटी आई क्यूब की शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 1 लाख 07 हजार से शुरू होकर 1 लाख 85 हजार रुपए तक हैं। टीवीएस एजेंसी में इलेक्ट्रिक स्कूटी आई क्यूब के प्रथम ग्राहक राम सूरत अवस्थी बने।
ई वी स्कूटी के शुभारंभ अवसर पर शिव कुमार गुप्ता, सजन अग्रवाल, डॉ. सुशील सिंह चंदेल, हरीदास गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, लवकेश कुमार केसरी, कुशलेश कुमार केसरी, हर्ष केसरी, दीनानाथ केसरी, अरुण कुमार पाण्डेय, उमेश तिवारी, कमलेश्वर सिंह, दीपक कश्यप, विवेक कुमार त्रिपाठी, शालिनी, ऋतु, रोशनी, प्रियंका, निशा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।