एचडी 785-7 100टी मॉडल के 02 नग डंपरो का आज एनसीएल खड़िया क्षेत्र में हुआ उद्घाटन
सिंगरौली। कोमात्सु द्वारा निर्मित एचडी 785-7 100टी मॉडल के 02 नग डंपरो का आज खड़िया क्षेत्र में उद्घाटन किया गया। ये डंपर विशेष रूप से डिजाइन की गई कोयला बॉडी से सुसज्जित हैं, जिसे एनसीएल में पहली बार पेश किया गया है।
बताते चलें कि पहले 100 टन डंपर जो एनसीएल में उपयोग किए जा रहे थे, उनमें 2:1 ढेर अनुपात पर 60 घन मीटर मात्रा ले जाने के लिए रॉक बॉडी ले जाने के लिए डंपबॉडी लगाई गई थी, लेकिन इन कोयला बॉडी डंपरों को एनसीएल द्वारा विशेष रूप से अधिक उत्पादकता प्राप्त करने के लिए 2:1 अनुपात पर अधिक वहन क्षमता अर्थात 105 घन मीटर वाले समान क्षमता वाले डंपर से खरीदा गया है।
मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार अग्रवाल, परियोजना अधिकारी श्री आर के अवस्थी, प्रबंधक खान श्री संतोष कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहें।