- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli news: सजहर घाटी में बिजली व्यवस्था की मांगअं ,धेरा होने की वजह से लूूटपाट करते हैं बदमाश

- Advertisement -

सजहर घाटी में बिजली व्यवस्था की मांगअं ,धेरा होने की वजह से लूूटपाट करते हैं बदमाश

- Advertisement -

सिंगरौली . सजहर के जंगल में देर रात बदमाश वाहन चालकों से मारपीट और लूटपाट करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए एसपी ने कलेक्टर को प्रतिवेदन देकर सजहर घाटी के जंगल में बिजली व्यवस्था बनाए जाने की बात कही। कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया है कि सजहर घाटी में बिजली की व्यवस्था बनाकर अवगत कराएं।

प्रतिवेदन में बताया गया है कि थाना जियावन से लगभग 10 किमी की दूर पर जियावन बरगवां राष्ट्रीय मार्ग में सजहर घाटी है। जिसमें 3-4 मोड़ हैं। उक्त मोड़ से गुजरने वाले फोर लेन हाइवे में रात में अंधेरा रहता है। घुमावदार मोड़ और अंधेरा होने से सजहर घाटी में बदमाशों द्वारा रात्रि में चालकों से मारपीट, लूटपाट की वारदात होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। जिससे आम जनता रात में सजहर घाटी से आनेजाने में असुरक्षित महसूस करते हैं।

- Advertisement -

breaking newsSINGRAULI NEWSSINGRAULI NEWS ||सिंगरौली न्यूज़ ||SINGRAULI SAMACHAR||SINGRAULI BREKING NEWS ||SINGRAULI HINDI NEWS||SINGRAULI TODAY NEWSSINGRAULI TODAY NEWS
Comments (0)
Add Comment