- Advertisement -

- Advertisement -

singrauli news : आयुक्त ने सीवरेज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

- Advertisement -

सिंगरौली. नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा ने शनिवार को भ्रमण के दौरान वार्ड क्रमांक 32 में चल रहे सीवरेज निर्माण कार्य सडक़ रेस्ट्रोरेशन एवं नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण कर संविदाकार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने निर्देश दिया। कहा कि सिवरेज पाइप लाइन बिछाने के कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें।

- Advertisement -

साथ सीवरेज निर्माण के पश्चात क्षतिग्रस्त सडक़ों का मरमत कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करेें ताकि आगे जनता की किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। साथ ही निर्देश दिया गया कि कार्य के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त बेरिकेट्स लगाए जाए। इसके अलावा कार्य स्थल पर कार्य प्रारंभ दिनांक कार्य पूर्णता दिनांक क पनी का नाम कार्य का विवरण आदि आंकित कराएं। रिस्टोरेशन कार्य के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि रिस्टोरेशन का कार्य गुणवत्ता पूर्वक हो इसका विशेष ध्यान रखें।

निगमायुक्त ने एसटीपी का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री अलोक टीरू, उपयंत्री विष्णुपाल सिंह सहित संविदाकार उपस्थित रहे।

- Advertisement -

kamishanr nagar nigamSingrauli breaking newsSINGRAULI NEWSsingrauli ngar nigamSINGRAULI TODAY NEWS
Comments (0)
Add Comment