- Advertisement -

- Advertisement -

singrauli news: बहू ने लगाई फांसी, एसडीओपी के रीडर पर ₹50 हजार मांगने का आरोप

- Advertisement -

सिंगरौली . जिले के चितरंगी थाना अंतर्गत ग्राम झोका निवासी कौशल सिंह पुत्र लक्ष्मण गौड़ ने शनिवार को एसपी से शिकायत की। इसमें बताया कि बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अब एसडीओपी चितरंगी के रीडर फोन करके मुझसे 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। मामले में एसडीओपी का कहना है कि मैं तो बाहर था। वहीं, रीडर कह रहे हैं कि बयान के लिए बुला रहे थे, लेकिन वह विधायक और मंत्री के पास चक्कर लगा रहे थे।

 

ग्राम झोका निवासी कौशल सिंह गौड़ ने एसपी को दिए शिकायती आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरी बहू पुष्पा सिंह गौड़ ने बीते 5 अक्टूबर को, घर से एक किमी दूर गोपद नदी के किनारे फांसी लगा ली थी। घटना के बारे में बहू के मायके पक्ष या किसी परिजन को प्रार्थी के घर के किसी भी सदस्य पर न तो कोई संदेह है और न ही कोई आरोप लगाया है। घटना की जांच एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन कर रहे हैं। जिनके द्वारा आईपी सिंह के मोबाइल नंबर 7898502292 से लगातार फोन करवा कर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। पैसा न देने पर फर्जी मुकदमा कायम कर सपरिवार जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। मायके पक्ष के लोगों का बयान बदलवाने का प्रयास भी किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने कहा, आइपी सिंह से मोबाइल पर हुई बात की रिकॉर्डिंग मेरे पास है।

एसडीओपी बोले

 

- Advertisement -

बीमारी के बाद मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई है। मैं खुद दिल्ली में था और बीते 19 नवंबर को ही वापस आया हूं। मैं खुद बातचीत की रिकॉर्डिंग सुन रहा हूं। आवाज तो हमारे रीडर की ही लग रही है। पैसे देने की बात भी कही है। हम जांच करवा रहे हैं कि यह बातचीत कब हुई?

आशीष जैन, एसडीओपी चितरंगी

रीडर की दलील

उन्हें फोन लगाया था कि वो अपने बेटे को थाने भेज दें। लेकिन वह कभी विधायक के पास तो कभी मंत्री के घर चक्कर लगाकर सिफारिश करवा रहे थे। मैंने पैसों की कोई बात नहीं की है। वह झूठ बोल रहे हैं। बयान देने के लिए एसडीओपी के आ जाने के बाद फोन लगाकर बुलवाया था।

-आइपी सिंह, रीडर एसडीओपी

- Advertisement -

breaking newshindi newsMP NEWSNAI TAAQAT NEWSSINGRAULI NEWS
Comments (0)
Add Comment