- Advertisement -

- Advertisement -

singrauli news : सिंगरौली में यहाँ लगता है मजदूरों मेला ,लगती है बोली जाने कहा …

singrauli news : रोजगार की तलाश में चौराहे पर लगती है हर दिन भीड़

- Advertisement -

singrauli news : रोजगार की तलाश में चौराहे पर लगती है हर दिन भीड़

 

singrauli news । अंबेडकर चौराहे पर हर सुबह लोगों की इतनी भीड़ लगती है, कि दूर से देखने पर ऐसा लगता है, मानों कोई झगड़ा या हादसा हो गया हो। यह भीड़ उन बेरोजगारों की है, जो आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से मजदूरी की तलाश में आते हैं। सुबह 11 बजे तक यदि कोई काम मिला तो ठीक, वरना यूं ही निराश लौट जाते हैं। शनिवार की सुबह चौराहे की इस भीड़ में पुरुषों के साथ कुछ महिलाएं भी रोजगार की तलाश में खड़ी थीं। जैसे ही कोई बाइक सवार वहां आकर रुकता, तो उसे चारों तरफ से यह लोग घेर लेते, फिर वो अपने काम के मुताबिक उपयोगी व्यक्ति को मजदूरी पर साथ ले जाता, शेष फिर किसी दूसरे का इंतजार करने लगते।

- Advertisement -

रोजगार गारंटी में घूस लेकर देते हैं काम

मजदूरों की भीड़ में शामिल सुरेश कुमार से जब पूछा कि क्या तुहारे गांव में शासन की रोजगार गारंटी योजना के तहत काम नहीं चल रहे, वहां तुहें मजदूरी नहीं मिलती, तो उसका कहना था कि वहां तो उन्हें ही काम मिलता है, जो घूस देते हैं। हमारे पास घूस देने को पैसा नहीं है

- Advertisement -

hindi newssingrauli job newsSINGRAULI NEWSSINGRAULI TODAY NEWSvirat vasundhra news
Comments (0)
Add Comment