सिंगरौली. मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पार्षद और उसके पति की दबंगई सामने आई है. जमीन पर कब्जे को लेकर पार्षद पति ने दबंगई दिखाई है. महिला के सामने उसके बेटे ने न सिर्फ उसके साथ अभद्रता की बल्कि उसे धक्का देकर उसकी गर्दन भी मरोड़ दी.
दरअसल, मामला नगर परिषद के वार्ड 41 की महिला पार्षद अर्जुन गुप्ता का है. इस पर लोगों की जमीन पर जबरन अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पार्षद पति जबरन किसी की जमीन बता रहे हैं. वे मकान मालिक के परिवार के युवक के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं.
बताया जाता है कि इससे पहले भी कोतवाली थाने में तैनात एक एएसआई की वर्दी उतरवाने के मामले में विवाद हुआ था. एक बार फिर पार्षद पति जबरिया जमीन कब्जा मामले में चर्चा में हैं। वार्डवासियों का कहना है कि पार्षद पति वार्ड में काम करने के बजाय जमीन दलाली में लगे हैं. पटवारी की मिलीभगत से लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पार्षद पति पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लग चुका है.