- Advertisement -

- Advertisement -

singrauli news : वैढ़न के मुख्य मार्ग पर ही हालत खराब, पैदल राहगीरों के लिए नहीं बची चलने को जगह

फुटपाथ पर अस्थाई कब्जा और सड़क पर जनता

- Advertisement -

वैढ़न के मुख्य मार्ग पर ही हालत खराब, पैदल राहगीरों के लिए नहीं बची चलने को जगह ,फुटपाथ पर अस्थाई कब्जा और सड़क पर जनता

सिंगरौली. मुयालय वैढऩ में सडक़ें तो चौड़ी हैं, लेकिन उनके साइड में बनाए गए फुटपाथों पर अस्थाई कब्जों की वजह से जनता सडक़ पर चल रही है, जो निकलने वाले वाहनों से हादसों का शिकार हो रही है। बीते सप्ताह सडक़ हादसों में हुई लगातार मौतों का मुद्दा जब कांग्रेस ने उठाया था, तो प्रशासन ने इतनी संजीदगी दिखाई कि आमजन से हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की अपील जारी कर दी। हादसों की मुय वजह बने अस्थाई कब्जों को हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई।

इस प्रकार, शहर की सड़कें चौड़ी हैं और दोनों तरफ पेवर्स लगाकर फुटपाथ बनाए गए हैं, ताकि डामर सड़क पर वाहन निकल सकें और पैदल यात्री पक्के फुटपाथ पर सुरक्षित रूप से निकल सकें। न तो नगर निगम और न ही ट्रैफिक पुलिस ने इस दिशा में कभी कोई कदम उठाया कि फुटपाथों का उपयोग पैदल यात्रियों के लिए किया जा रहा है या फुटपाथ बनने के बाद उन पर कब्जा कर लिया गया है।

माजन मोड़ से उत्कृष्ट विद्यालय तिराहा पर ऐसे ही हालात: वैढऩ का मुय बाजार माजन मोड़ से बस स्टैंड के बीच में है। इस रोड पर भी सडक़ के दोनों ओर फुटपाथ पर या तो वाहनों को पार्क कर दिया जाता है, या फिर दुकानदार अपना सामान फुटपाथ पर रख देते हैं। राहगीर से लेकर दुपहिया वाहनों को निकलने के लिए जगह ही नहीं बचती। यह स्थिति सडक़ के दोनों ओर बनी हुई है। सडक़ से दिन भर अधिकारियों की भी आवाजाही रहती है।

बरगवां रोड पर गंभीर हादसे की आशंका

सिंगरौली आने वाले सभी ट्रेन के यात्री बरगंवा स्टेशन पर उतरते हैं और वहां से ऑटो-टैक्सी वाल ेओवरलोड यात्रियों को भरकर लाते हैं। चूंकि इस रोड पर कोयले से भरे हाईवा व डंपर बड़ी संया में फर्राटे भरते हैँ। ऐसे में इस रोड पर ओवरलोड चलने वाले ऑटो में भरी सवारियों की जान को खतरा बना रहता है। क्योंकि एक तरफ तो कोयले से भरे वाहन हैं, तो वहीं एक ही चक्कर में अधिक से अधिक माल कमाने के फेर में ऑटो वाले ओवरलोडिंग करके चल रहे हैँ।यहां कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है।

पुराना यातायात तिराहा से विंध्य नगर

- Advertisement -

पुराना यातायात तिराहा से विंध्य नगर तक की सडक़ के दोनों ओर भी यही स्थिति बनी हुई है। यहां पर अस्थाई दुकानदारों की भी भरमार है तथा वो फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाते हैं तथा उनके यहां खरीदारी आने वाला शस अपना दुपहिया या चार पहिया वाहन सडक़ पर खड़ा करते हैँ। जिससे न केवल आवचागमन बाधित होता है, बल्कि दुपहिया वाहन सवार व पैदल राहगीर को हादसे की आशंका बनी रहती है। विंध्य नगर चौराहे पर तो गुटखा पाउच बेचने वालों ने तो सउक़ तक अपना सामान सजा रखा है। जिसके चलते यहां स्थिति अधिक खराब है।

नगर की सडक़ों के दोनों ओर के फुटपाथ पूरी तरह से अस्थाई कब्जों की चपेट में हैं। जिसके चलते दुपहिया वाह व पैदल राहगीरों तक को निकलने के लिए जगह नहीं मिलती है। फुटपाथों को कब्जामुक्त कराया जाना चाहिए।

पवन शुक्ला, दुकानदार विंघ्यनगर

प्रशासन ने पिछले दिनों हेलमेट व सीट बैल्ट लगाने की नसीहत देकर अपना पल्ला झाड़ लिया, जबकि हादसों की मुय वजह सडक़ों के किनारे किए गए कब्जे हैं। इससे बेहतर तो यह होगा कि पहले कब्जों को हटवाया जाए।

अशोक तिवारी, कॉन्ट्रेक्टर

सडक़ पर खड़े होने वाले चार पहिया वाहनों को तो हम समय-समय पर लॉक करके जुर्माना करते हैं। जहां तक फुटपाथों पर अतिक्रमण की बात है तो हम जल्दी ही नगर निगम के साथ मिलकर कार्रवाई करेंगे।

विद्यावारिधि तिवारी, ट्रेफिक प्रभारी सिंगरौली

- Advertisement -

breaking newshindi newsSINGRAULI NEWSSINGRAULI TODAY NEWSsingrauli trafik newstaja newsvirat vasundhra news
Comments (0)
Add Comment