शिवसेना प्रमुख रामदयाल पाण्डेय ने एनटीपीसी प्रबंधन से की अपील
कहा विंध्यनगर शक्तिनगर मुख्य मार्ग सेमरा बाबा के पास भरे जलजमाव से लोगों को दिलाए निजात
सिंगरौली-विंध्यनगर शक्तिनगर मुख्य मार्ग सेमरा बाबा के पास इन दोनों भारी मात्रा में सड़क पर जल जमाव है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यही नहीं सड़क के किनारे बने नाली के ऊपर पाथवे जो बनाया गया था वह पूरी तरह से ऊबड़ खाबड़ गड्ढों में तब्दील हो गया है .
जिसको लेकर के शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पाण्डेय ने अपने कार्यकर्ताओं संग मौके स्थल का मुआयना किया है और चिंता जाहिर करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन से अपील किया है कि प्रबंधन इसको संज्ञान में ले और इस जल जमाव की समस्या से लोगों को निजात दिलाये श्री पाण्डेय ने कहा कि इस मार्ग पर बड़े बड़े वाहन चलते हैं और जब वो यहां से गुजरते है तो छोटे दो पहिया वाहनों एवं पैदल चल रहे राहगीरों को पानी के बौछारों का सामना करना पड़ता है हालांकि रामदयाल पाण्डेय ने प्रबंधन की सराहना भी की और कहा कि प्रबंधन ने वाटर टैंकर और फाग मशीन से दिन रात पानी छिड़काव सड़क पर करा रहा जिससे धूल से काफी राहत लोगों को मिली है बस एनटीपीसी इस जलजमाव से भी लोगों को निजात दिला दे इसका मेंटेनेंस करा दे जिससे लोगवाक आसानी से आ जा सके इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष राम लखन पाण्डेय अमित पाण्डेय एवं युवा सेना सचिव राजकुमार सिंह महेंद्र दुबे एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।