- Advertisement -

- Advertisement -

SINGRAULI NEWS : बाघाडीह में आयोजित जन कल्याण शिविर में 73 वर्षीय सत्यभान शाहू का बना आयुष्मान कार्ड

- Advertisement -

SINGRAULI NEWS : बुढ़ापे में बिमारी के समय में ईलाज में सहायक होगा आयुष्मान कार्डः-सत्यभान शाहू-:

खुशियो की दस्तां

- Advertisement -

सिंगरौली . प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण एवं शरहरी क्षेत्रो में जन कल्याण शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराया जा रहा है।

इसी क्रम में आज देवसर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बाघाडीह में आयोजित जन कल्याण शिविर में पहुचे 73 वर्षीय बुजुर्ग सत्यभान साहू का शिविर के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाया गया। अपना आयुष्मान कार्ड बन जाने पर खुशी का इजहार करते हुयें लाभार्थी सत्यभान शाहू ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बन जाने से बिमारी के समय ईलाज पर होने वाले खर्च से मुझे सहूलियत मिल गया है। उन्होंने कहा कि इस उम्र में कौन सी बिमारी कब हो जाये कहा नही जा सकता है।

 

हम गरीब लोग बिमारी के समय अपना उचित ईलाज भी आर्थिक तंगी के कारण नही करा पाते अब आयुष्मान कार्ड बन जाने से मै किसी भी बड़े अस्पताल में 5 लाख रूपये तक का नि शुल्क ईलाज करा सकता हू। इस उपहार के लिए मै देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हू।

- Advertisement -

BJP MPbreaking newselection2023hindi newsHINDI NEWS REWAMP governmentMP NEWSSingrauli breaking newsSINGRAULI NEWSSINGRAULI TODAY NEWStaja newsvirat newsvirat vasundhar newsVIRAT VASUNDHARA NEWSvirat vasundhra newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment