सिंगरौली :अपने गाने में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर मजाकिया अंदाज में कटाक्ष कर सरकार पर निशाना साधने वाली लोक गायिका नेहा राठौर का मशहूर गाना एक ओर खुलल पाठशाला, दूसर ओर मधुशाला भले ही दिल्ली सरकार के लिए गाई थी।म.प्र. के जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के जरहा में संचालित शासकीय स्कूल के ठीक सामने खुली मधुशाला के लिए सटीक बैठ रही है। यह स्कूल के सामने दिन हर समय देशी-विदेशी सहित बियर की बोतल आसानी से मिल जाती है। सूत्रों की बातों पर गौर करें तो माड़ा थाना क्षेत्र के जरहा गांव में शासकीय हाई स्कूल संचालित है। स्कूल के सामने एक किराना दुकान संचालित हो रही है।
इस किराना दुकान में रोजमर्रा की वस्तुएं बड़े आसानी से उपलब्ध हो जाती है। लेकिन यहां अवैध मदिरा भी बहुत आसानी से शराबियों को मिल जाता है। सूत्र तो यह भी दावा करते हैं कि उक्त किराना दुकान के सामने ही शराबी शराब पीकर झूमते हुए गाली गलौज करते रहते हैं। जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगों ने माड़ा पुलिस को की है। यहां तक की जरहा गांव की महिलाएं भी कई बार आवाज उठाई है। लेकिन माड़ा पुलिस शिकायत मिलने के बाद उस वक्त किराना दुकान पर पहुंचती है। जब दुकान बंद रहती है या फिर कारखास पहले ही किराना दुकान व्यापारी को जानकारी दे देता है। ऐसे में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं काफी भयभीत रहते हैं।
साथ ही पढ़ाई का माहौल बिगड़ रहा है। स्थानीय लोगों की बातों पर गौर करें तो इस किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब का गोरख धंधा चल रहा है। जिसके चलते विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं काफी परेशान है। जब विद्यालय के बाहर निकलती है तो शराबियों के द्वारा छीटा कसी की जाती है। इसके बावजूद माड़ा पुलिस ऐसे अवैध कारोबारी पर कार्यवाही करने की बजाय खुला संरक्षण दे रखी है। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि माड़ा थाना में पदस्थ एक कारखास के द्वारा हर महीने नजराना लिया जाता है। जिसके चलते खुली छूट दी गई है।
इनका कहना:
अभी तक मेरे संज्ञान में इस तरह की जानकारी नहीं आई है। अगर शराब बिक रही है तो पुलिस भेज कर कारवाई की जाएगी।
शिवकुमार वर्मा
एएसपी, सिंगरौली