आप नेता के बहाली से प्रदेश अध्यक्ष को लगा झटका
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में बढ़ा उत्साह
सिंगरौली। विधानसभा चुनाव में भितरघात करने का आरोप लगाते हुये सिंगरौली आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष को प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी से निष्काशित कर दिया था और प्रदेशाध्यक्ष का पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जहां अब आप के राष्ट्रीय सचिव ने निष्काशित पूर्व जिलाध्यक्ष की सदस्यता को बहाल कर दिया है।
दरअसल हुआ यूॅ था कि विधानसभा चुनाव के दौरान सिंगरौली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी रानी अग्रवाल को हार का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि उनकी जमानत भी जप्त हो गई थी। सिंगरौली मेयर एवं आप के प्रदेशाध्यक्ष तथा 20 प्रत्यासी का आरोप था कि उन्हें पार्टी से ही भितरघात का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते इतनी करारी हार हुई है। सूत्रों के मुताबिक हार का पूरा ठिकरा आप के पूर्व विस प्रत्यासी ने तत्कालीन आप के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी पर फोर दिया था और राजेश सोनी को कुछ महीने पहले निलंबित कर दिया था। किन्तु पिछले दिनों राजेश सोनी को राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल के निर्देश पर सदस्यता बहाल कर दिया और इसकी खबर जब सिंगरौली आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का लगा तो उनमें फिर नया उत्साह बढ़ गया। वही यह भी चर्चा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व के इस कदम से आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्षो को बड़ा झटका लगना भी बताया जा रहा है। राष्ट्रीय नेतृत्व के इस कदम से प्रदेशाध्यक्ष के समर्थक भी हक्के बक्के हैं।
जिले में अंतर्कलह से जूझ रही आम आदमी पार्टी
जिले में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से आम आदमी पार्टी ठीक-ठाक नही चल रहा है। जिले में आप को जमीन पर खड़ा करने वाले कार्यकर्ताओं को ही तरजीह न देकर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का काम शुरू हो गया था। राजनैतिक पंडित बतातें हैं कि यही से आम आदमी पार्टी का नुकसान शुरू हुआ है। मौजूदा समय में उक्त पार्टी अंतर्कलह से जूझ रही है। कहीं न कहीं इसका दोषारोपण प्रदेशाध्यक्ष की ओर इशारा किया जा रहा है।