- Advertisement -

- Advertisement -

SINGRAULI NEWS : गड़करी जी का निर्देश है कि 90 प्रतिशत एनएच 39 का कार्य पूर्ण हों: राजेश

- Advertisement -

मोरवा पहुंचे सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने एनएच रोड के निर्माण कार्य का लिया जाएगा

सिंगरौली : सिंगरौली-सीधी एनएच 39 रोड निर्माण का समीक्षा करने मोरवा पहुंचे सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का जायजा लिया। सांसद ने मोरवा से लेकर खनहना बैरियर तक की सड़क का जायजा लेकर एमपीआरडीसी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सांसद श्री मिश्रा ने कहा कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी द्वारा यह आश्वस्थ किया गया है कि जून माह तक 90 प्रतिशत रोड निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बाद भोपाल पहुंचकर सर्वप्रथम वह सिंगरौली दौरे पर आए हैं और निर्माण कार्य का जायजा ले रहे हैं।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि छोटे बड़े पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अब सीधी से बैढ़न आने में मात्र डेढ़ घंटे का ही समय लग रहा है। जिन जगहों पर सड़क का काम अधूरा है। वहां पर अब तेजी से कार्य पूरा करने की कवायत चल रही है। मेरे द्वारा प्रत्येक माह के आखिरी सप्ताह में सम्भवत: 22 से 30 के बीच इस रोड निर्माण का समीक्षा की जाएगी। श्री मिश्रा ने एनएच 39 निर्माण में लगी तिरुपति बिल्डकॉन कंपनी के लोगों को शख्स निर्देश देते हुए कहा कि रोड निर्माण में गति लाते हुए शीघ्र रोड निर्माण को पूर्ण किया जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि हम प्रत्येक माह इस रोड निर्माण कार्य का जायजा लेंगे अगर संभव हो तो पत्रकार साथी भी हमारे साथ जायजा में शामिल होकर रोड निर्माण एजेंसी के द्वारा की जा रही कमियों से हमें अवगत कराएं। साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, वशिष्ठ पाण्डेय, अरविंद दुबे, पार्षद शेखर सिंह, एमपीआरडीसी के अधिकारी समीर गौर, एनएच 39 रोड निर्माण एजेंसी तिरुपति बिल्डकॉन कंपनी के स्टाफ भी मौजूद रहे

- Advertisement -

breaking newshindi newsSINGRAULI NEWSSINGRAULI TODAY NEWStaja newsvirat newsvirat vasundhra news
Comments (0)
Add Comment