- Advertisement -

- Advertisement -

Stanley Lifestyles IPO: निवेशक रखें अपने पैसे तैयार, आज खुलने वाला हैं स्टेनली लाइफस्टाइल्स का आईपीओ

- Advertisement -

Stanley Lifestyles IPO: स्टेनली लाइफस्टाइल लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ आज यानी 21 जून को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 25 जून तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 28 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध होंगे–Stanley Lifestyles IPO

खुदरा निवेशक अधिकतम 520 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं

स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹351-₹369 तय किया है। खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 40 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹369 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,760 का निवेश करना होगा।

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 520 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹191,880 का निवेश करना होगा।

ग्रे मार्केट में स्टेनली लाइफस्टाइल का प्रीमियम 40.65%

- Advertisement -

आईपीओ खुलने से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 40.65% यानी 150 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में ऊपरी प्राइस बैंड ₹369 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹519 पर हो सकती है। हालाँकि, इसका केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट कीमत से काफी अलग है।

इश्यू का 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित

कंपनी का 50% इश्यू क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है। इसके अलावा, लगभग 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है और शेष 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित है।

International Yoga Day 2024: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने कश्मीरी महिलाओं के साथ ली सेल्फी, देखें मुस्कुराती हुई तस्वीरें

- Advertisement -

Initial Public OfferingSTANLEY LIFESTYLE LTDStanley Lifestyles IPOVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment