UGC NET: यूजीसी नेट परीक्षा का पेपर कैसे लीक हुआ, इसकी जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है | सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की शुरुआती जांच में पता चला है कि परीक्षा का प्रश्नपत्र सोमवार को लीक हो गया था. इसके बाद इसे एन्क्रिप्टेड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया–UGC NET
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पकड़े जाने से बचने के लिए लीक हुए प्रश्नपत्र को डार्कनेट पर डाल दिया था। मामले से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए सीबीआई एनटीए और अन्य एजेंसियों के संपर्क में है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है |
गृह मंत्रालय के इनपुट के आधार पर परीक्षा रद्द कर दी गई
शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून की देर रात यूजीसी नेट परीक्षा रद्द कर दी थी. शिक्षा मंत्रालय ने यह फैसला गृह मंत्रालय से मिले इनपुट के आधार पर लिया है. गृह मंत्रालय के इनपुट में कहा गया था कि नेट-जेआरएफ परीक्षा की वैधता से समझौता किया गया है, इसलिए इसे नए सिरे से आयोजित किया जाना चाहिए।
यूजीसी-नेट परीक्षा भी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाती है। एनटीए वह संस्था है जिसकी ओर से नीट के कुछ अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्स देने पर देशभर में बवाल मचा हुआ है। मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट ने संस्थान को फटकार लगाई है |
पीएचडी में प्रवेश के लिए नेट से प्रोफेसर बनना जरूरी
यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इसके नतीजे न सिर्फ देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी पाने के लिए जरूरी हैं। वहीं, इस दौरान दाखिले से लेकर पीएचडी तक सरकार से मिलने वाली फेलोशिप भी इसी स्कोर से तय होती है।
Sonakshi Sinha: शादी की खबरों के बीच दिखे शत्रुघ्न सिन्हा, होने वाले दामाद जहीर इकबाल को लगाया गले