- Advertisement -

- Advertisement -

महंगाई की मार! दिल्ली, नोएडा समेत इन शहरों में बढ़े CNG के दाम, जानिए अब क्या होगी कीमत?

- Advertisement -

नई दिल्ली: आम आदमी को 22 जून से महंगाई का एक और झटका लगने वाला है. दिल्ली और आसपास के शहरों में सीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर और रेवाड़ी में सीएनजी के दाम एक रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं.

 

 

- Advertisement -

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कीमतें बढ़ा दी हैं. ये कीमतें 22 जून की सुबह से लागू होंगी. लेकिन कैथल, करनाल और गुरुग्राम में सीएनजी के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. इस साल मार्च में सीएनजी की कीमतों में 2.50 रुपये की कटौती की गई थी. इतनी महंगी मिल रही है सीएनजी इन शहरों में सीएनजी फिलहाल 78.70 रुपये प्रति किलो की कीमत पर उपलब्ध है। अब यह ₹78.70 प्रति किलो से बढ़कर ₹79.70 प्रति किलो हो जाएगी. वहीं, गुरुग्राम में सीएनजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 

हालांकि, रेवाड़ी में सीएनजी एक रुपये महंगी होने जा रही है. -रेवाड़ी में सीएनजी ₹78.70 प्रति किलो से बढ़कर ₹79.70 प्रति किलो हो जाएगी। इसके अलावा करनाल और कैथल में सीएनजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में सीएनजी ₹79.08 प्रति किलोग्राम से बढ़कर ₹80.08 प्रति किलोग्राम हो जाएगी.

- Advertisement -

Amit Shahbjp hindi newsBJP MPBJP REWABy CM rajendra ShuklaCollector rewaCongresselection2023Girish Gautamhindi newsViratvasundharaजानिए अब क्या होगी कीमत?नोएडा समेत इन शहरों में बढ़े CNG के दाममहंगाई की मार! दिल्ली
Comments (0)
Add Comment