घोर कलयुग : पुलिस थाने गई महिला ने पुलिस को बताया कि मेरी बहन को मेरा पति और मेरी मां को ससुर लेकर भाग गया,,,
आधुनिक युग में कब क्या हो जाए यह कहा नहीं जा सकता कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिनको जानकर हैरानी होती है कि इस आधुनिक युग में आखिर हो क्या रहा है बदलते युग में सामाजिक रिश्तों में मर्यादा और संस्कार विलुप्त होते जा रहे है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक पीड़ित महिला ने पुलिस को जब अपनी आपबीती बताया कि उनके पति उनकी छोटी बहन के साथ भाग गया इसके बाद बहन को ढूंढने गई पीड़ित महिला की मां ससुर के साथ भाग गई तो पुलिस भी भौंचक्का हो गई इस मामले की जांच पड़ताल की तो पुलिस भी इस घटना से हैरान हो गई कि आखिर हो क्या रहा है अब यह अनोखी और चौंकाने वाली घटना सुनकर हर कोई हैरान है कि एक विवाहिता का पति अपनी साली को लेकर फरार हो गया और उसकी मां अपने समधी के साथ फरार हो गई।
ऐसे हुई घटना।
बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र ग्राम फरीदापुर की रहने वाली पीड़ित महिला सुधा कुमारी ने बीते 9 जून को सकरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि ‘मैं फरीदपुर गांव की रहने वाली हूं मेरा विवाह भगवानपुर गांव के छोटू नामक युवक से बीते साल 27 जून 2021 को हुई थी शादी के बाद हम दोनों बहुत खुश थे हमारी एक वर्ष की प्यारी बच्ची भी है कुछ माह पहले से मेरे पति छोटू मेरी नाबालिग बहन से फोन पर बात करने लगे थे जिसके बाद से मेरे पति का व्यवहार मेरे प्रति बदलता जा रहा था मेरे पति मुझसे झगड़ने लगे थे और तरह-तरह के आरोप लगाने लगे थे महिला ने बताया कि बीते 3 जून को छोटू और मेरी छोटी बहन घर से भाग कर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास शादी कर लिए और दोनों दिल्ली चले गए। इसके बाद जब महिला अपने मायके गई और सारी बातें अपनी मां को बताया तो मां ने कहा कि मैं तुम्हारे ससुराल जाकर देखती हूं कि क्या हुआ है महिला के द्वारा पुलिस को बताए अनुसार बीते 5 जून को महिला की 45 वर्षीय मां महिला के ससुराल गई और मां भी उसके ससुर के साथ भाग गई है महिला अपनी मां का इंतजार करती रही लेकिन मां लौटकर नहीं आई महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है कि महिला के साथ क्या वही हुआ है जो रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला।
यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर से है जहां एक महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर जब अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई तो पुलिस के होश उड़ गए महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बहन से उसका पति फोन पर बात करता था मौका पाकर दोनों भाग गए इस घटना की जानकारी देने महिला अपने मायके गई तो मां उसकी बहन को ढूंढने ससुराल गई जहां महिला के ससुर के साथ उसकी मां भी भाग गई महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया तो जो कहानी सामने आई पुलिस भी हैरान हो गई।
पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा।
इस पूरी घटना में पुलिस की जांच के अनुसार महिला की मां भूमिका सबसे आश्चर्यजनक है पहले तो मां ने अपने बड़ी बेटी का सुहाग छीन कर अपनी नाबालिक छोटी बेटी के साथ भगवा कर मंदिर में विवाह करवा दिया और साली जीजा दोनों पति-पत्नी बनाकर दिल्ली चले गए इसके बाद मां ढूंढने का बहाना करके अपनी बड़ी बेटी की ससुराल गई और रिश्ते के समाधि जो बड़ी बेटी के ससुर बिराजी भगत के साथ भागकर दिल्ली चली गई और वहीं रहने लगी इस मामले में सुधा के पति छोटू से पुलिस ने फोन पर बात किया तो छोटू ने बताया कि उसकी सास ने ही जबरन छोटी बेटी से मुजफ्फरनगर स्टेशन स्थित सकरा के मंदिर में शादी करवाई थी और दोनों को दिल्ली भेज दिया था शादी के बाद से उसने अपनी सास और पिता से फोन पर बातचीत नहीं किया है।