- Advertisement -

- Advertisement -

सांसद में शपथ लेने के बाद AIMIM के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ऐसा क्या कर दिया कि मच गया बवाल।

- Advertisement -

सांसद में शपथ लेने के बाद AIMIM के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया जय फलिस्तीन का नारा मच गया बवाल।

नई दिल्ली, 25 जून को देश की सांसद भवन में नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था सभी सांसद अपनी अपनी बारी आने पर शपथ ले रहे थे लेकिन हैदराबाद के नव निर्वाचित सांसद और AIMIM पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में शपथ लेने के दौरान ऐसा बोल दिए कि सांसदों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया और उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई असदुद्दीन ओवैसी द्वारा बोले गए शब्द के बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया और उनकी सदस्यता खत्म करने के लिए देश के महामहीम राष्ट्रपति के पास शिकायत पहुंच गई है।

शपथ लेने के दौरान बोले जय फलिस्तीन।

25 जून को नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था जब ओवैसी का नंबर आया तो उन्होंने सांसद पद की शपथ लेने के बाद जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फलस्तीन’ का नारा लगा दिया ओवैसी द्वारा जय फलिस्तीन का नारा लगाते ही भाजपा सांसद भड़क गए और सदन में विरोध ओवैसी का विरोध शुरू हो गया।

- Advertisement -

राष्ट्रपति से हुई शिकायत।

ओवैसी ने शपथ से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ा और उर्दू में शपथ ली, लेकिन शपथ के बाद उन्होंने ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फलस्तीन’ का नारा लगाया। ओवैसे के नारे के बाद कई सांसदों ने हंगामा खड़ा कर दिया जिसके बाद सदन में बवाल खड़ा हो गया और भाजपा सांसदों ने जमकर विरोध किया इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने देश की महामहिम राष्ट्रपति के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी सदस्यता रद्द की जाए।

भड़क गए भाजपा सांसद।

शपथ लेने की बाद ओवैसी द्वारा जय फलिस्तीन का नारा लगाने के बाद सियासी बवाल शुरु हो गया और भाजपा सांसद ने ओवेसी का जमकर विरोध किया और उनके इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि सदन में ओवैसी द्वारा दिया गया ‘जय फलस्तीन’ का नारा सदन के नियमों के खिलाफ है भाजपा सांसदों ने कहा कि वह भारत में रहते हुए भी ‘भारत माता की जय’ नहीं कहते लेकिन भारत में रहकर जय फलिस्तीन कहते हैं।

 

- Advertisement -

Amit ShahAsduddin OwaisiBJPBJP MPCentral governmentCongressindian national CongressLoksabhaPm Narendra ModiRahul Gandhi
Comments (0)
Add Comment