PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से एक पेड़ का नाम मां के नाम पर रखने की अपील की–
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस साल विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम ‘एक पेड़ मां के नाम’ है. मैंने अपनी मां के नाम पर एक पेड़ भी लगाया है।’ मैंने दुनिया के सभी देशों के लोगों से अपील की है कि वे अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ लगाएं।’
दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव
पीएम मोदी ने संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अटूट विश्वास दोहराने के लिए देशवासियों को धन्यवाद दिया। 2024 का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था. दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ. उन्होंने चुनाव आयोग और मतदान प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों को बधाई दी।