- Advertisement -

- Advertisement -

New Rules July: 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड पेमेंट और बैंक अकाउंट के भी बदल गए 5 नियम…तो बंद हो जाएगा आपका बैंक खाता!

- Advertisement -

New Rules July: मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड और पीएनबी अकाउंट यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर है। आज से पांच बड़े नियम बदल गए हैं, जिनमें क्रेडिट कार्ड से भुगतान, मोबाइल पोर्ट और पीएनबी अकाउंट शामिल हैं। नए नियमों के बाद मोबाइल नंबर को एक कंपनी से दूसरी कंपनी में पोर्ट करना आसान हो जाएगा और तीन साल से ज्यादा पुराने पीएनबी खाते बंद हो जाएंगे। इन बदलावों का असर देश के लाखों आम लोगों पर पड़ेगा–New Rules July

Mobile porting will be easy

नियमों में बदलाव के बाद अब 1 जुलाई 2024 से सिम बदलने के बाद मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए 7 दिन का इंतजार करना होगा। दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल फोन नंबरों के जरिए धोखाधड़ी रोकने के लिए यह कदम उठाया है। पहले आपको मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए 10 दिन तक का इंतजार करना पड़ता था। यदि सिम बदलने की तारीख से सात दिन की समाप्ति से पहले यूनिक पोर्टिंग कोड (यूपीसी) के लिए अनुरोध किया जाता है, तो इसे आवंटित नहीं किया जाएगा।

Credit Card Payment Rules Changes

- Advertisement -

1 जुलाई 2024 से क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान नियम बदल गए हैं। इससे कुछ भुगतान ऐप्स के माध्यम से बिजली और पानी जैसे उपयोगिता बिलों का भुगतान करने में समस्या हो सकती है। आरबीआई ने सभी बैंकों को भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए बिल प्रोसेस करने को कहा है। इसका मतलब है कि 1 जुलाई से सभी बैंकों को इसी सिस्टम से बिल का भुगतान करना होगा.

PNB’s old account will be closed

अगर किसी व्यक्ति का खाता पंजाब नेशनल बैंक में है और उसने लंबे समय से इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो वह 1 जुलाई 2024 से अपने आप बंद हो जाएगा. पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि 30 अप्रैल 2024 तक जिन खातों का इस्तेमाल तीन साल से ज्यादा समय से नहीं हुआ है, उन्हें एक महीने के भीतर बंद कर दिया जाएगा. बैंक ने ग्राहकों को असुविधा से बचाने के लिए 30 जून 2024 की समय सीमा तय की थी।

mobile tariff will increase

1 जुलाई 2024 से मोबाइल रिचार्ज भी महंगा हो जाएगा. रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने जुलाई से मोबाइल कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल महंगा कर दिया है। 3 जुलाई से रिलायंस जियो और एयरटेल के मोबाइल रेट महंगे हो जाएंगे। वोडाफोन आइडिया भी 4 जुलाई से टैरिफ बढ़ाएगी.

- Advertisement -

Credit Card Payment Rules ChangesMobile porting will be easyNew Rules JulyVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment