Indore news नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में यूजी-पीजी (UG-PG in session 2024-25) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अब सीएलसी राउंड शुरू हो गया है। पहले-दूसरे राउंड में सीट पाने वाले विद्यार्थी कॉलेजों में फीस जमा कर प्रवेश पक्का कर रहे हैं।
इसी बीच यूजीसी ने 30 सितंबर तक प्रवेश निरस्त करवाने वाले विद्यार्थियों को पूरी फीस लौटाने का आदेश दिया है। कहा है कि इस तारीख के बाद प्रवेश निरस्त करने पर फीस वापस नहीं होगी। यूजीसी की गाइडलाइन के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने भी कॉलेजों को सूचना जारी की है।