IPO Listing: पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स के शेयरों ने मंगलवार, 2 जुलाई को शेयर बाजार में मंदी के साथ प्रवेश किया। कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 300 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, जो इसके आईपीओ मूल्य 171 रुपये से 75.4 प्रतिशत अधिक है। यानी इसके आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन करीब 75.4 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ. ये मुनाफ़ा ग्रे मार्केट के अनुमान से कहीं ज़्यादा था. लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स के शेयर करीब 50 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे. ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक मंच है जहां शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने से पहले स्टॉक का कारोबार किया जाता है–
पेट्रोकार्बन का आईपीओ 25 से 27 जून के बीच बोली के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड 162 रुपये से 171 रुपये था और लॉट साइज 800 शेयर तय किया गया था। कंपनी का आईपीओ साइज 113.16 करोड़ रुपये था। यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ से कंपनी के खाते में कोई रकम नहीं जाएगी.
पेट्रोकार्बन के आईपीओ को निवेशकों ने खूब सराहा और इसे 92 गुना अधिक अभिदान मिला। कंपनी को गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) से सबसे अधिक बोली मिली, जिन्होंने इश्यू को 130 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के कोटे में कंपनी को 94.5 गुना ज्यादा बोलियां मिलीं, जबकि रिटेल निवेशकों का कोटा 74 गुना भर गया।