- Advertisement -

- Advertisement -

FACT CHECK: लड़ने वाली लड़की ने खुद ही खोली अपनी पैंट; क्या है वायरल दावे का सच?

- Advertisement -

FACT CHECK : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक लड़की ने पहले ई-रिक्शावाले की पिटाई शुरू कर दी और फिर झगड़े में अपनी पैंट उतार दी.लोग इस वीडियो के जरिए लैंगिक समानता वाले कानूनों की वकालत कर रहे हैं। आइए जानें कि ये पूरा माजरा क्या है.

वीडियो में क्या दिख रहा है?

एक मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि काली जींस और नारंगी टी-शर्ट पहने लड़की अचानक एक ई-रिक्शा ड्राइवर का कॉलर पकड़ लेती है और उसे सड़क पर खींच लेती है. दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है. दोनों एक दूसरे को बुरी तरह पीट रहे हैं. आसपास के लोग तमाशा देखते रहते हैं और कोई भी बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं करता। कुछ लोग पूरी घटना का वीडियो बनाने लगते हैं. इसी बीच लड़की अचानक अपनी पैंट उतार देती है और फिर से लड़ाई में शामिल हो जाती है. वह ई-रिक्शा चालक को बाल पकड़कर पीटती है।

- Advertisement -

लोग क्या दावा कर रहे हैं

इस वीडियो को कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि 10 रुपये किराए के लिए लड़की ई-रिक्शा ड्राइवर से भिड़ गई और उसकी पिटाई शुरू कर दी. पहले उसने मारपीट की और फिर खुद ही अपनी पैंट उतारकर लड़के को फंसाने की कोशिश की. वहीं कुछ लोग इस वीडियो को लेकर देश में लैंगिक समानता कानून की जरूरत बताने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘अगर लैंगिक समानता कानून लागू नहीं किया गया तो पुरुषों के पास कहने या जीने के लिए कुछ नहीं बचेगा।’

क्या है वीडियो की सच्चाई?

लाइव हिन्दुस्तान की पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बदांयू का है। जिसे लड़की बताया जा रहा है वो असल में ट्रांससेक्सुअल है. एक और अहम बात जो सामने आई वो ये कि झगड़ा किराए को लेकर नहीं था बल्कि छेड़खानी की वजह से पूरा गड़बड़झाला हुआ था. वीडियो करीब एक हफ्ते पुराना है. घटना बदायूँ जिले के उझानी में बरी बाईपास चौराहे पर हुई। आरोप है कि रिक्शा चालक ने किन्नर पर चिल्लाया। इसी बात को लेकर उसने पलटकर लड़के की पिटाई कर दी. लाइव हिंदुस्तान ने 2 जुलाई को घटना की खबर प्रकाशित की थी

- Advertisement -

FACT CHECKhindi newstaja newsvirat news
Comments (0)
Add Comment