- Advertisement -

- Advertisement -

अगर आप शेयर मार्केट में कमाना चाहते है लाभ तो सेना से जुड़ी यह कंपनी मचा रही धमाल,आजमाए हो जायेगे मालामाल

- Advertisement -

Multibagger Stock Garden Reach Shipbuilders : अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो अपने पोर्टफोलियो में सरकारी कंपनियों के शेयर जरूर रखें। कई बार सरकार का कोई फैसला इन शेयरों को रॉकेट बना देता है.ऐसे कई क्षेत्र हैं जिनमें सरकार बहुत कम निजी कंपनियों को शामिल करती है। ऐसी ही एक सरकारी कंपनी सेना के लिए काम करती है। इस कंपनी का शेयर इन दिनों तेजी से बिक रहा है.

एक महीने में टैक्स की रकम दोगुनी से ज्यादा हो गई

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd) एक कंपनी है जो सेना के लिए काम करती है। इस कंपनी ने एक महीने में दोगुने से भी ज्यादा रिटर्न दिया है। एक महीने पहले इसकी प्रति शेयर कीमत करीब 1180 रुपये थी. अब इसकी कीमत करीब 2714 रुपये है. इस तरह इसने निवेशकों को एक महीने में करीब 130 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर आपने एक महीने पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आपको 1.30 लाख रुपये का मुनाफा होता और कुल निवेश 2.30 लाख रुपये होता।

इस शेयर ने 5 साल में बंपर रिटर्न दिया है. एक साल में झोली भर गई

- Advertisement -

अगर एक साल के रिटर्न की बात करें तो इस शेयर ने निवेशकों की झोली भर दी है. एक साल पहले इसके शेयर की कीमत करीब 567.70 रुपये थी. एक साल में इस कंपनी ने करीब 380 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर आपने एक साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आपको 3.80 लाख रुपये का मुनाफा होता और कुल निवेश 4.80 लाख रुपये होता।

5 साल में बनाई संपत्ति

इस कंपनी ने 5 साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 5 साल में इसने 500 से ज्यादा, 1000 नहीं बल्कि 2000 फीसदी का रिटर्न दिया है। 5 साल पहले यह शेयर महज 119.25 रुपये का था. इस तरह 5 साल में इसने 2182 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर आपने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आपको इस रकम पर 21.82 लाख रुपये का फायदा होता.

कंपनी क्या करती है?

यह देश की सबसे बड़ी शिपयार्ड कंपनियों में से एक है। यह कोलकाता में है. इसकी स्थापना 1884 में हुई थी. 1960 में इस कंपनी को भारत सरकार ने अपने अधीन ले लिया। यह कंपनी दुनिया के कई देशों के लिए जहाज, टैंकर आदि बनाती है। इस कंपनी ने देश की नौसेना के लिए कई युद्धपोत बनाए हैं। कंपनी का बाजार करीब 31 हजार करोड़ रुपये का है.

 

- Advertisement -

Multibagger Stock Garden Reach Shipbuilders
Comments (0)
Add Comment