- Advertisement -

- Advertisement -

NEET-UG : मोदी सरकार ने SC को बताया, NEET-UG में कोई पेपर लीक नहीं हुआ, लाखों युवाओं से बोला जा रहा सफेद झूठ- खड़गे

- Advertisement -

NEET-UG : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़े ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, “मोदी सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि NEET-UG में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है! लाखों युवाओं से ये सफ़ेद झूठ बोला जा रहा है। उनके भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि केवल कुछ जगहों पर अनियमितताएं/चीटिंग हुई हैं- ये गुमराह करने वाली बात है। BJP-RSS ने पूरी शिक्षा प्रणाली को अपने क़ब्ज़े में रखकर शिक्षा माफिया को बढ़ावा दिया है। NCERT की किताबें हों या परीक्षा में Leekage- मोदी सरकार हमारी शिक्षा व्यवस्थाओं को तबाह करने पर तुली है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने का कि हमारी मांग हम फिर दोहराते है:

- Advertisement -

1) NEET-UG फिर से कराया जाएँ। Transparent तरह से Online कराया जाएं।

2) सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में सभी पेपर लीक घोटालों की गहन जांच हो, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

मोदी सरकार अपनी कारगुजारियों से पीछा नहीं छुड़ा सकती!

- Advertisement -

hindi newsMODI SARKARNEET UGvirat vasundhra newsकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ेमोदी सरकारसुप्रीम कोर्ट
Comments (0)
Add Comment