नई दिल्ली. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों, दिहाड़ी मजदूरों आदि के लिए शुरू की गई अटल पेंशन योजना में रिटायरमेंट यानी 60 साल की उम्र के बाद मिलने वाले मासिक पेंशन में दोगुना इजाफा हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार 23 जुलाई 2024 को संसद में पेश किए जाने वाले बजट में इस योजना के तहत मिलने वाली मासिक पेंशन राशि को डबल कर 10,000 रुपए करने का ऐलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्रालय की एक टीम इस योजना का सरकारी खजाने पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन कर रही है और बजट से पहले इस पर निर्णय लिया जा सकता है। अटल पेंशन योजना को पीएम मोदी ने 9 मई 2015 को शुरू किया था।
यह एक एक सामाजिक सुरक्षा योजना है और इसका मकसद नागरिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद एक गारंटी आय उपलब्ध कराना है। कितनी पेंशन राशि मिलेगी यह सदस्यों के योगदान पर निर्भर करता है। अटल पेंशन योजना के तहत ग्राहकों के पास हर महीने 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपए की निश्चित मासिक पेंशन राशि प्राप्त करने का विकल्प है। यह योजना घरों में साफ-सफाई का काम करने वाले सहायकों, माली और ड्राइवरों जैसे लोगों को रिटायरमेंट की आयु के बाद सक्रिय रूप से अपना खर्च चलाने में मदद करती है।
कैपिटल गेन टैक्स का नियम बदला, तो बाजार गिरेगा
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर कैपिटल गेन टैक्स स्ट्रक्चर में वित्त मंत्री कोई बदलाव लेकर आती हैं तो इसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा। इसलिए सरकार को मौजूदा टैक्स नियम बरकरार रखना चाहिए। एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, यदि शेयरों की बिक्री से हुए लाभ पर टैक्स रेट बढ़ाया जाता है, तो बाजार 5% तक गिर सकते हैं और सेंटीमेंट बिगड़ सकता है।