सांसद जया ने सभापति धनखड़ के टोन पर जताई आपत्ति बोलीं कलाकार हूं इसलिए आपकी बाड़ी लैंग्वेज समझतीं हूं।
सांसद जया की टिप्पणी पर भड़के सभापति धनखड़, जेपी नड्डा लाए विपक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव।
आज सदन में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान उस दौरान हंगामा शुरू हो गया जब सपा की राज्यसभा सासंद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मैं एक कलाकार हूं. बॉडी लैंग्वेज समझती हूं. आपका एक्प्रेशन समझती हूं सांसद जया बच्चन ने यह भी कहा कि मुझे माफ कीजिएगा लेकिन आपकी टोन सही नहीं है ऐसा मुझे स्वीकार्य नहीं है सांसद जया बच्चन की इस टिप्पणी के बाद सभापति जगदीप धनखड़ भड़क गए और देखते ही देखते राज्यसभा में सत्ता और विपक्ष दोनों तरफ से हंगामा शुरू कर दिया गया विपक्षी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही का वॉक आउट करते हुए नारा लगाया कि ‘दादागिरी नहीं चलेगी’ तो वहीं सत्ता पक्ष से सदन के नेता जेपी नड्डा ने विपक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाकर विरोध दर्ज कराया।
जया बच्चन ने लगाया आरोप।
पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मेरे द्वारा सभापति के टोन पर आपत्ति जताई गई थी और यह कहा गया था कि हम स्कूल के बच्चे नहीं है हम सब वरिष्ठ हैं सब समझते हैं मैं एक कलाकार हूं और आपकी टोन समझता हूं यह सब कुछ तब शुरू हुआ जब विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोलने के लिए सदन में खड़े हुए थे जया बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन का नाम जोड़े जाने के बाद यह सब शुरू हुआ और देखते ही देखते सदन में सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा शुरू हो गया।
सभापति ने लगाई फटकार।
राज्यसभा सदन में सपा सांसद जया बच्चन की टिप्पणी पर सभापति जगदीप धनखड़ भड़क गई और उन्होंने कहा कि
पता है कि कैसे निपटना है.’ उन्होंने कहा की ‘जया जी आपने बड़ा सम्मान हासिल किया है. आप जानती हैं कि एक एक्टर डायरेक्टर का सब्जेक्ट होता है. आप वह नहीं देख पाती हैं जो मैं यहां से बैठकर देखता हूं सभापति ने कहा कि सदन में मेरी टोन, मेरी भाषा और मेरे टेंपर पर बात की जा रही है. लेकिन मैं किसी और की स्क्रिप्ट के आधार पर नहीं चलता, मेरे पास अपनी खुद की स्क्रिप्ट है उसी के आधार पर चलता हूं।