- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना रनौत को मऊगंज के वकील ने भेजा 40 करोड़ की मानहानि का नोटिस,

- Advertisement -

Rewa news, अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना रनौत को मऊगंज के वकील ने भेजा 40 करोड़ की मानहानि का नोटिस,

भाजपा की तेज तर्रार सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है। उन्हें रीवा संभाग के मऊगंज जिले के एक वकील ने 40 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है। यह नोटिस राहुल गांधी की एडिटेड तस्वीर से जुड़ा है। जिसे अभिनेत्री द्वारा गत दिनों अपने इंस्ताग्राम एकाउंट से शेयर किया गया था। कंगना द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई थी। तस्वीर को लेकर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया था। अब वह इस तस्वीर को लेकर मुश्किलों में फंस गई है। इस तस्वीर की वजह से मउगंज के एक वकील ने 40 करोड़ की मानहानि का नोटिस सांसद कंगना रनौत को भेजा है।

क्या है मामला।

- Advertisement -

दरअसल गत दिनों राहुल गांधी ने सदन में जातिगत गणना का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत ने राहुल गांधी की एक एडिटेड तस्वीर इंस्ताग्राम में शेयर की। तस्वीर में कई धर्मो से जुड़ी हुई चीजें पहने हुए दिखाया गया था। कैप्शन में लिखा गया था कि जाति जीवी जिसे बिना जाति पूछे गणना करानी है। कंगना द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर जमकर बवाल मचा था। कई लोगों ने इस पोस्ट की जमकर आलोचना की थी। कांग्रेस नेताओं ने कंगना को जमकर घेरा था। अब कंगना द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर लीगल एक्शन की शुरूआत हो गई है।

40 करोड़ की मानहानि का नोटिस।

रीवा संभाग के मऊगंज जिले के वरिष्ठ सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता नरेन्द मिश्र ने कंगना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने 40 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है। अधिवक्ता का कहना है कि इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत किसी भी व्यक्ति की बिना परमीशन एडिटेड तस्वीर शेयर करना, उसमें छेड़छाड़ करना अपराध की श्रेणी में आता है। कंगना द्वारा शेयर की गई तस्वीर से राहुल गांधी की छवि धूमिल हुई है। सार्वजनिक रूप से उनकी मानहानि हुई है। बताते चले कि कंगना रनौता का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह तेज तर्रार छवि के लिए जानी जाती है। जो अपने बयानों से कई बार विवादों में फंस चुकी हैं।

हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री से बनी सांसद।

बता दें कि हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री इसी साल सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में वह हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीतकर भाजपा सांसद बनी है। जिसके बाद वह राजनीति में मुद्दों पर आये दिन अपनी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। जिससे कई बार वह विवादों में फंस जाती है। अब राहुल गांधी की एडिटेड तस्वीर को शेयर करके वह मुश्किलों में फंस गई हैं देखना यह है कि अधिवक्ता द्वारा भेजी गई मानहानि की नोटिस के बाद आगे क्या होता है।

- Advertisement -

Advocate supreme courtAmit ShahBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressDistrict court mauganjDistrict court RewaHigh court JabalpurJansampark minister MPJansampark rewaJP naddaKangana ranautLegal noticeMallikarjun khargeMP governmentMP NEWSPm Narendra ModiRahul GandhiSupreme courtViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment