फरार वारंटी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया था हमला, पुलिस ने 13 लोगों के विरुद्ध दर्ज किया fir,
फरार आरोपियों को पकड़ने पुलिस कर रही छापामार कार्रवाई।
बिहार राज्य के रोसड़ा में ग्रामीणों ने अवैध शराब के आरोपी को पुलिस के कब्जे बल पूर्वक ग्रामीणों द्वारा मुक्त करा लिया गया और ईंट-पत्थर से पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के साथ जमकर मारपीट किया है।
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार रोसड़ा पुलिस पकड़े गए आरोपी को गाड़ी में बैठाने को ले गई। इसी दौरान लगभग दो दर्जन की संख्या में महिला व पुरुष वहां आ धमके और हाथ में लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर लेकर पुलिस वाहन को घेर लिया। इसके बाद पुलिस के साथ मारपीट करने लगे और आरोपी को पुलिस की गाड़ी से बलपूर्वक उतार लिया था।
बीते दिन हुई इस घटना के बाद अब पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को नामजद आरोपी बनाकर fir दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस की कहानी अनुसार रोसड़ा जुलाई में शिवाजीनगर के ठनका चौक के पास बाइक से जा रहे शराब तस्कर को पकड़ा गया था। उस वक्त उसके कुछ साथी मौके से फरार हो गए थे। उसी मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम घिवाही गांव गई थी। तभी आरोपियों के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था और पुलिस की गाड़ी को पत्थर डंडे मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया था पुलिस पर हमला करने वाले 13 आरोपियों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की गई।